1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर पाक टीम के नए कप्तान ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के नवनियुक्त व्हाइट-बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि पाकिस्तान के फैंस भारतीय क्रिकेटरों से प्यार करते हैं। अगर वे यहां आते हैं तो हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।

2 min read
Google source verification

पाकिस्तान के नवनियुक्त व्हाइट-बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान की इच्छा है कि भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान आए। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान के फैंस भारतीय क्रिकेटरों से प्यार करते हैं और वे भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलते हुए देखकर रोमांचित होंगे। अगर वे यहां आते हैं तो हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। बता दें कि अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों देशों के बीच तनाव के चलते टीम इंडिया के पड़ोसी देश में जाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

रिजवान को उम्मीद है कि टीम इंडिया आएगी पाकिस्तान

टीम इंडिया ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, लेकिन पिछले साल के वनडे विश्व कप 2023 समेत कई बार पाकिस्‍तान की टीम यहां आई है। रिजवान ने वनडे वर्ल्‍ड कप के अपने भारत दौरे को याद करते हुए कहा कि पिछले साल जब वह भारत गए थे तो उन्हें और पाकिस्तान की टीम बहुत प्यार मिला था और उन्होंने वह चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने पर मेन इन ब्‍ल्‍यू को भी वैसा ही प्यार मिले।

'पाकिस्तानी फैंस भारतीय क्रिकेटरों से प्यार करते हैं'

रिजवान ने द न्यूज इंटरनेशनल से कहा कि पाकिस्तान के प्रशंसक भारतीय क्रिकेटरों से प्यार करते हैं और वे भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलते हुए देखकर रोमांचित होंगे। अगर वे आते हैं तो हम यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें : Olympics 2028: लॉस एंजिल्स में नहीं, इस शहर में खेले जा सकते हैं क्रिकेट के मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत की स्थिति

बीसीसीआई ने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान की यात्रा करने का निर्णय वह नहीं ले सकते हैं। भारतीय टीम तभी पाकिस्‍तान का दौरा करेगी, जब भारत सरकार उन्हें इसकी अनुमति देगी। हालांकि पिछले 16 वर्षों में ऐसा एक बार भी नहीं हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में लगभग 4 महीने बचे हैं, ऐसा लगता है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी को एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है।