
Ahmed Shehzad and Virat Kohli
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज और ओपनर बल्लेबाज अहमद शहजाद आज गुमनामी भरी जिंदगी जी रहे हैं। कभी क्रिकेट के गलियों में शहजाद की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती थी। उनका फेस कट, शॉट सिलेक्शन, कवरड्राइव लगभग विराट कोहली से मैच खाता है। इसी वजह से फैंस उन्हें पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहते हैं। लेकिन आज शहजाद गुमनामी भरी जिंदगी जी रहे हैं। पाकिस्तान टीम के लिए साल 2019 में उन्होंने आखिरी बार मुकाबला खेला था। उसके बाद बल्ले से खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। साथ ही उन्हे चोटों का भी सामना करना पड़ा लेकिन अब अहमद शहजाद अपनी हालत का जिम्मेदार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट और पूर्व कोचों, कप्तानों को दे रहे हैं। लेकिन अब पछताए क्या होत, जब चिड़िया चुंग गई खेत
अभी हाल में ही पाकिस्तान के एक टीवी चैनल समा टीवी पर अहमद शहजाद और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का एक इंटरव्यू प्रसारित किया गया। इस इंटरव्यू में अहमद शहजाद, शाहिद अफरीदी के लिए काफी कुछ बातें कहते हुए नजर आए। अफरीदी ने इस इंटरव्यू में कहा 'मैंने उसे बहुत सपोर्ट किया मैंने उसे बहुत चांस दिए लेकिन आज भी वह मुझे अपने प्रदर्शन के लिए कोसता है। मैंने अपनी कप्तानी के दौरान उसे बहुत मदद की और आगे बढ़ाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : बाबर आज़म ही नहीं, ये खिलाड़ी भी रह चुके ICC के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन
इसके बाद अहमद शहजाद ने शाहिद अफरीदी को जवाब देते हुए कहा 'शाहिद भाई सुनो, आप मेरे लिए हमेशा बड़े भाई की तरह है। आप मुझे कुछ भी कह सकते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता। आप हमेशा मेरे बड़े भाई की तरह ही रहेंगे। लेकिन इसके बाद भरे हुए स्वर में शहजाद ने कहा 'मुझे रन बनाने हैं लेकिन मैं कहां बनाऊं' PSL में कोई टीम मुझे ले नहीं रही। आप ही बताएं क्या 'घर पर मैं रन बनाऊं' इस पर शाहिद अफरीदी ने कहा 'मैं तुम्हें रन बनाते हुए देखना चाहता हूं। तुम अपने बच्चों और बीवी के साथ खुश रहो।'
यह भी पढ़ें : 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार उतरी थी भारतीय क्रिकेट टीम, सचिन समेत ये खिलाड़ी थे शामिल
बता दें कि अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट वनडे और टी-20 मुकाबले खेले हैं। 13 टेस्ट मुकाबलों में शहजाद के नाम 982 रन, 81 वनडे मुकाबलों में 2605 रन और 59 टी-20 मुकाबलों में 1471 दर्ज है। टेस्ट में उन्होंने 3, वनडे में 6 और T20 में 1 शतक लगाया है। 24 अप्रैल 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले शहजाद ने आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2019 में खेला था। फिलहाल वह पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं।
Updated on:
30 Jul 2022 05:05 pm
Published on:
30 Jul 2022 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
