
पाकिस्तानी के स्टार गेंदबाज ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, मेहमान बने ये दिग्गज क्रिकेटर।
Haris Rauf Married with Muzna Malik : पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ ने इस्लामाबाद में अपनी गर्लफ्रेंड मुज्ना मलिक से शनिवार को निकाह कर लिया है। इस भव्य निकाह समारोह में कुछ खास करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया। हारिस की शादी में साथी खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी के साथ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के अलावा लाहौर कलंदर्स के समीन राणा, आकिब जावेद और आतिफ राणा भी शरीक हुए। इसके साा ही हारिस और मुज्ना के कुछ करीबी दोस्त व रिश्तेदार भी शामिल हुए। इस मौके पर सभी क्रिकेटर बेहद खुश नजर आए।
बताया जा रहा है कि हारिस रऊफ और मुज्ना मलिक दोनों साथ पढ़े हैं। यानी दोनों क्लासमेट रहे हैं। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही हारिस रऊफ को मुज्ना प्यार हो गया था। अब हारिस ने अपने सपने को पूरा करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड मुज्ना से निकाह कर लिया है। हारिस की बीवी का पूरा नाम मुज्ना मसूद मलिक है, जो कि मॉडलिंग करती हैं। पीसीबी और दिग्गज क्रिकेटरों समेत फैन्स ने भी हारिस और मुज्ना को शादी की बधाई दी है।
हारिस करना होगा एक साल लंबा इंतजार
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हारिस और मुज्ना का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हो चुका है, लेकिन मुज्ना की रुखसती अगले साल होगी। यानी मुज्ना अभी विदा होकर अपने ससुराल नहीं जाने वाली हैं। हारिस रऊफ को मुज्ना के घर आने के लिए एक साल लंबा इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़े - सैम कुरेन की लव स्टोरी है बेहद इंट्रेस्टिंग, जानें कौन है उनकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड
दूल्हा-दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत दिख रहे दोनों
दुल्हन के लिबास में मुज्ना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने हाथों में जो मेहंदी लगवाई है, उस पर HR 150 लिखवाया है। यह हारिस रऊफ की बॉलिंग रफ्तार 150 के लिए है। वहीं, 29 वर्षीय हारिस रऊफ भी दुल्हे बनकर हैंडसम लग रहे हैं। हारिस ने ट्रेडिशनल शेरवानी के साथ ट्राउजर और ब्लैक लोफर पहना है।
हारिस रऊफ का क्रिकेट करियर
यहां बता दें कि हारिस रऊफ ने पाकिस्तान टीम के लिए एक टेस्ट, 15 वनडे और 57 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 1, वनडे में 29 और टी20 में 72 विकेट चटकाए हैं। हारिस ने अपना आखिरी मैच इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच खेला था।
यह भी पढ़े - भारत ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, श्रेयस और अश्विन बने जीत के हीरो
Updated on:
25 Dec 2022 01:47 pm
Published on:
25 Dec 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
