25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल के पारस खड़का ने रचा इतिहास, लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले कप्तान

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली समेत विश्व क्रिकेट का कोई भी दिग्गज कप्तान नहीं कर सका है ऐसा।

2 min read
Google source verification
Paras khadka

सिंगापुर : यहां खेले जा रहे टी-20 ट्राई सीरीज के पहले ही मैच में नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मेजबान टीम सिंगापुर के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जमाया। इसी के साथ किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए। इस टी-20 त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है।

शतक लगाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर

इतना ही नहीं पारस खड़का इस पारी के दौरान एक और बड़ा गौरव हासिल किया। वह नेपाल के पहले क्रिकेटर बने, जिसने किसी भी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया हो। अपनी इस पारी के दौरान पारस ने 52 गेंदों पर 106 रन बनाए। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े।

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के बाद अजहर ने टीआरएस अध्यक्ष से मांगी मदद

नीदरलैंड के कप्तान को छोड़ा पीछे

बता दें कि विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, टी-20 के बेताज बादशाह क्रिस गेल जैसे दिग्गज समेत दुनिया का कोई कप्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक नहीं लगा पाया है। इतना ही नहीं इससे पहले भी बतौर कप्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसी दिग्गज खिलाड़ी के नाम नहीं था। खड़का से पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलार के नाम दर्ज था। उन्होंने इसी महीने स्कॉटलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 96 रन बनाए थे। वह महज चार रन से यह गौरव हासिल करने से चूक गए थे।

चौथा सबसे तेज शतक लगाया

पारस ने अपनी इस तूफानी पारी में महज 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया गया चौथा सबसे तेज शतक है। वह पहले ऐसे एशियाई कप्तान हैं, जिसने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है। पारस के बल्ले से निकला यह शतक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 49वां शतक है।

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर बोले शिखर धवन, उन्हें पता है कि कब कहना है क्रिकेट को अलविदा

ऐसा रहा मैच

इस त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में सिंगापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान टिमोथी डेविड के नाबाद 64 रनों की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने कप्तान पारस खड़का के नाबाद शतक की मदद से महज 16 ओवर में एक विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। इस मैच में उत्तराखंड के रहने वाले ईशान पांडेय ने नेपाल की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया।