ईशान-सूर्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान ‘परिणीति भाभी… जिंदाबाद’ के नारे से गूंजा मैदान, देखें वीडियो
पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल 2023 का 46वां मुकाबला मोहाली में खेला गया। मैच में सूर्या और ईशान की बल्‍लेबाजी के दौरान अजब नजारा देखने को मिला। इस दौरान स्टेडियम में परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चढ्डा के साथ नजर आईं। फैंस ने उन्हें देखते ही परिणीति भाभी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह देख परिणीति चोपड़ा ने भी हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनों सेलिब्रिटी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।