14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

WTC Final में पैट कमिंस के इस ब्लंडर की वजह से बैकफुट पर आई ऑस्ट्रेलिया, मैथ्यू हेडन ने जमकर लताड़ा

WTC Final Updates: ऑस्ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने रयान रिकेल्टन और वियान मुल्डर के विकेट मिलने के बाद WTC Final के तीसरे दिन डिफेंसिव अप्रोच अपनाई थी। ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज मैथ्‍यू हेडन ने इसे बड़ी गलती बताते हुए उनकी जमकर क्‍लास लगाई है।

भारत

lokesh verma

Jun 14, 2025

WTC Final Updates
WTC Final Updates: आस्‍ट्रेलियन कप्‍तान पैट कमिंस। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

WTC Final Updates: साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन शुरुआत में कंगारू टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। एलेक्स कैरी और स्टार्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्‍कोर को 200 के पार पहुंचाते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 282 रन का लक्ष्‍य रखा। पहली पारी में महज 138 रनों पर सिमटने वाली साउथ अफ्रीकी टीम का 282 के लक्ष्‍य को पार कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा था। लेकिन एडेन मार्करम और कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा ने चमत्‍कारिक प्रदर्शन करते हुए दिन का खेल खत्‍म होने ते अफ्रीकी टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया।

दिग्‍गजों ने बताया कहां हुई चूक

तीसरे दिन स्‍टंप तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 2 विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं। अब चौ‍थे दिन उसे जीत के लिए महज 69 रन की दरकार है और 8 विकेट भी हाथ में हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज मैथ्‍यू हेडन और डेल स्‍टेन का मानना है कि तीसरे दिन पैट कमिंस की गलती की वजह से ऑस्‍ट्रेलिया बैकफुट पर है। आखिर कमिंस से ऐसी क्‍या गलती हुई, जिसके लिए इन दिग्‍गजों ने कमिंस को जमकर लताड़ा है।

हेडन ने डिफेंसिव अप्रोच को लेकर लताड़ा

मैथ्यू हेडन ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा कि आप जानते हैं कि ये ऑस्ट्रेलिया की डिफेंसिव अप्रोच थी। ये इस संबंध में था कि वे कैसे विकेट लेने वाले थे और वे जल्दी ऐसा कैसे करने वाले थे? आपको पता हैं कि मुल्डर और रिकल्टन के विकेट लेने के बाद बावुमा पर प्रेशर बनाने का चांस था। उन्हें कवर्स में कैचिंग पोजीशन पर फिल्‍डर लगाना था। उन्हें डिफेंसिव कम और अटैकिंग ज्‍यादा होना चाहिए था। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर पहली कुछ गेंदें पकड़ी जाती तो अफ्रीका के तीन विकेट गिर चुके होते। तब मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ में होता। मुझे लगता है कि वे वहां चूक गए।

यह भी पढ़ें : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एडन मार्कराम ने रचा इतिहास, बैक-टू-बैक कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

डेल स्टेन ने भी उठाए सवाल

वहीं, डेल स्टेन ने कहा कि मैं थोड़ा हैरान हूं। आपको मैच के फ्लो के साथ तालमेल बिठाना पड़ता है। हमने देखा है कि बॉल बहुत नीचे रह रही थी, जो कि स्लिप तक नहीं पहुंच रही थी। आप जानते हैं, जब मैं भारत जैसी जगह पर खेलता था, शॉर्ट कवर, शॉर्ट मिडविकेट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए ऐसे में जब गेंद आगे नहीं बढ़ती है और स्लिप तक नहीं पहुंचती तो आपको उन फिल्‍डर उसी कैचिंग पोजीशन में रखनी होती है।