20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS vs RCB: प्रियांश आर्या ने IPL 2025 में फिर दिखाया कमाल, Yashasvi Jaiswal को पीछे छोड़ इस मामले में बने नंबर-1

Priyansh Arya: पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्या IPL के मौजूदा सीजन में पावरप्ले में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

2 min read
Google source verification
Priyansh Arya

Priyansh Arya hit most sixes in Powerplay in IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भले ही IPL 2025 का 37वां मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया हो, लेकिन पंजाब किंग्स के 23 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने इस मैच में अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। दरअसल, वह IPL के मौजूदा सीजन में पावरप्ले में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में राजस्थान रॉयल्स युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: बिलख-बिलख कर रो रही थी क्रिकेटर की मां, विदेशी खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, साथियों ने खूब उड़ाया मजाक

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 15 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। इस छोटी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका यह छक्का दूसरे ओवर में आया था, जिसे उन्होंने यश दयाल की गेंद पर लगाया था। मौजूदा सीजन के पावरप्ले में प्रियांश आर्या का यह 13वां छक्का था। इसी के साथ उन्होंने IPL 2025 में पावरप्ले में सर्वाधिक छक्के के मामले में यशस्वी जायसवाल को पीछे दिया, जिनके नाम 12 छक्के हैं। इसके अलावा फिल साल्ट, मिचेल मार्श और अजिंक्य रहाणे के नाम पावरप्ले में 11-1 छक्के जड़े हैं।

पंजाब किंग्स की तीसरी हार

विराट कोहली (नाबाद 73 ) और देवदत्त पडिक्कल (61) के शानदार अर्द्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को उसके ही घरेलू मैदान में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 7 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर पिछली हार का बदला चुका लिया।

RCB ने क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 157 रन पर रोक दिया और फिर 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 8 मैचों में यह 5वीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब को 8 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में चौथे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें- RR Playoffs Scenarios: छह हार के बाद Rajasthan Royals की उम्मीदें अभी बरकरार, प्लेऑफ के लिए बस करना होगा यह..