
Asia Cup का उद्घाटन मुकाबला देखने पाकिस्तान जाएंगे जय शाह, PCB ने भेजा न्योता।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब करीब दो सप्ताह का समय बचा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाघाटन मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के भव्य शुभारंभ की तैयारी शुरू कर दी है। पीसीबी ने बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह को 30 अगस्त का उद्घाघाटन मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है। अब देखने वाली बात ये है कि क्या भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने वाले जय शाह क्या खुद मुल्तान जाएंगे?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि जय शाह के साथ उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल से जुड़े कई और बोर्ड प्रमुखों को भी पहले मुकाबले के लिए आमंत्रित किया है। पीसीबी के सूत्र से पता चला है कि जय शाह को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। हालांकि जय शाह के पाकिस्तान जाने की संभावना बहुत कम नजर आ रही हैं।
डरबन में दिया था मौखिक न्यौता
पीसीबी के सूत्र ने पीटीआई से कहा है कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने डरबन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की बैठक के दौरान एसीसी प्रमुख जय शाह को मौखिक रूप से न्यौता दिया था। वहीं, अब पीसीबी की ओर से औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : एशिया कप के लिए घोषित सभी टीमें यहां देखें...
जय शाह ने पीसीबी के दावे को किया था खारिज
वहीं, पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो जय शाह ने पीसीबी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है, लेकिन बीसीसीआई सचिव की ओर से इस दावे को खारिज किया गया था। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा संबंधों से अच्छी तरह वाकिफ सूत्र का कहना है कि पीसीबी के जय शाह को निमंत्रण देने के पीछे की मंशा यह दर्शाना है कि वह खेल और राजनीति को अलग रखता है।
यह भी पढ़ें : बुमराह ने अपने शानदार कमबैक के लिए इनको श्रेय देकर लूट ली महफ़िल, जानें क्या कहा
Published on:
19 Aug 2023 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
