
Salman Ali Agha (Photo Credit: IANS)
Salman Ali Agha likely to all-format Pakistan captain: पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन किसी ना किसी स्तर पर बड़े बदलाव होते रहते हैं। पिछले कुछ महीने पहले बाबर आजम को हटाकर मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बनाया गया था, जबकि शान मसूद टेस्ट टीम की कप्तानी बचाने में सफल रहे थे। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में न्यूजीलैंड के माइक हेसन को पुरुष टीम का नया व्हाइट बॉल कोच नियुक्त किया है। अब माइक हेसन की नियुक्त के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नेतृत्व में बड़े बदलाव के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं।
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही मोहम्मद रिजवान की वनडे और शान मसूद की टेस्ट कप्तानी छिनने वाली है। उनके स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जल्द सलमान अली आगा को तीनों फॉर्मेंट का नया कप्तान घोषित कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान आगा ने चयन समिति, नए कोच माइक हेसन और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को अपने विचार से प्रभावित किया है। सभी इससे सहमत हैं कि सलमान आगा को ऑल फॉर्मेट कप्तान होना चाहिए।
सलमान आगा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसी साल टी-20 क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया था। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 से हराया था। सलमान आगा ने वनडे और टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में वह ऑल फॉर्मेंट प्लेयर बन चुके हैं। इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद रिजवान और शान मसूद को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त करने के बारे में विचार कर रहा है।
Published on:
09 Jun 2025 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
