scriptPKL 12: पिछली बार के सर्वश्रेष्ठ रेडर देवांक दलाल को बंगाल वॉरियर्स ने इतने करोड़ में खरीदा, देखें फुल स्क्वाड | PKL 12 Bengal Warriors full squad pro kabaddi league bw player list for pro kabaddi 2025 Devank Dalal | Patrika News
क्रिकेट

PKL 12: पिछली बार के सर्वश्रेष्ठ रेडर देवांक दलाल को बंगाल वॉरियर्स ने इतने करोड़ में खरीदा, देखें फुल स्क्वाड

Bengal Warriors full squad for PKL 12: बंगाल वॉरियर्स ने पीकेएल 12 के लिए रेडर देवांक दलाल को 2.205 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा है। इसके साथ कोरियाई स्टार रेडर जंग कुन ली, स्कॉर्पियन किक किंग की भी वापसी कराई है। आइये एक नजर डालते हैं बंगाल वॉरियर्स के पूरे स्‍क्‍वॉड पर-

भारतJun 05, 2025 / 02:27 pm

lokesh verma

PKL 12

PKL 12: पिछले सीजन में सर्वश्रेष्‍ठ रेडर रहे देवांक दलाल को इस बार बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा है। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/prokabaddi/)

Bengal Warriors full squad for PKL 12: पीकेएल के पिछले सीजन के सर्वश्रेष्ठ रेडर देवांक दलाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को फाइनल में पहुंचाया था। इसके बावजूद पटना ने उन्‍हें रिटेन नहीं किया। हाल ही में हुए पीकेएल 2025 के ऑक्‍शन में बंगाल वारियर्स ने बेहतरीन रेडर देवांक दलाल को 2.205 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च खरीदा है, ताकि उनका आक्रमण मजबूत हो सके। पीकेएल सीजन 7 की विजेता बंगाल ने कोरियाई स्टार रेडर जंग कुन ली, स्कॉर्पियन किक किंग की भी टीम में वापसी कराई है। इसके साथ अपनी रेडिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए हिमांशु को भी शामिल किया है। 

फाइनल बिड मैच का इस्‍तेमाल कर नितेश और मयूर को बरकरार रखा

पीकेएल 12 के लिए बंगाल वॉरियर्स अपने फाइनल बिड मैच (FBM) विकल्पों का उपयोग करते हुए डिफेंडर नितेश कुमार और मयूर जगन्नाथ कदम को भी बरकरार रखा है। वॉरियर्स ने अगले सीजन में खिताब के लिए चुनौती पेश करने के लिए कुछ युवा कबड्डी सितारों को भी साइन किया है। खासतौर देवांक दलाल के आने से बंगाल की टीम अब काफी मजबूत नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें

न परदीप नरवाल, न पवन सहरावत, इस बार बेंगलुरु बुल्स ने इन 14 खिलाड़ियों पर खेला दांव, देखें पूरी टीम

बंगाल वॉरियर्स की स्‍क्‍वॉड

रेडर: सुशील काम्ब्रेकर (राइट रेडर), विश्वास एस (रेडर), मनप्रीत (राइट रेडर), पुनीत कुमार (लेफ्ट रेडर), रचित कुमार (राइट रेडर), जंग कुन ली (एफ), ओमिद खोजस्तेह मोहम्मदशाह (एफ), हिमांशु, देवांक दलाल।
डिफेंडर: यश मलिक (बाएं कोने), मंजीत (बाएं कवर), दीप कुमार (दाएं कवर), अमनदीप (दाएं कोने), अंकित, संदीप (दाएं कोने), हरंदर (दाएं कोने), पार्टिक (बाएं कवर), मयूर जगन्नाथ कदम (दाएं कवर), आशीष (बाएं कोने), नितेश कुमार।
ऑलराउंडर: मूलचंद्र सिंह, शिवांश ठाकुर।

Hindi News / Sports / Cricket News / PKL 12: पिछली बार के सर्वश्रेष्ठ रेडर देवांक दलाल को बंगाल वॉरियर्स ने इतने करोड़ में खरीदा, देखें फुल स्क्वाड

ट्रेंडिंग वीडियो