5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय टीम में चयन होने पर फूले नहीं समा रहे पृथ्वी शॉ, कुछ इस तरह किया खुशी का इजहार

Prithvi Shaw : बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम में वापसी की खबर के बाद से पृथ्वी शॉ फूले नहीं समा रहे हैं। पृथ्वी ने खुद को मिलने वाले बधाई संदेश दिखाते हुए खुशी जाहिर की है।

2 min read
Google source verification
prithvi-shaw-in-team-india-t20-squad-back-for-ind-vs-nz-t20-series-give-reaction.jpg

भारतीय टीम में चयन होने पर फूले नहीं समा रहे पृथ्वी शॉ, कुछ इस तरह किया खुशी का इजहार।

Prithvi Shaw : टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि रणजी ट्रॉफी में 379 रनों की एतिहासिक पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ की टी20 टीम में आखिरकार एंट्री हो गई है। भारतीय टीम में वापसी की खबर के बाद से पृथ्वी शॉ फूले नहीं समा रहे हैं और खुश हों भी तो क्यों ना इतनी मेहनत के बाद जो उन्हें यह तोहफा मिला है। बीसीसीआई के इस ऐलान के बाद से पृथ्वी शॉ को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। पृथ्वी ने खुद को मिलने वाले बधाई संदेश दिखाते हुए खुशी जाहिर की है।

बता दें कि जुलाई 2021 में आखिरी बार भारत के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ की टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी हो गई है। हाल ही में शॉ ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच में 383 गेंदों पर 379 रन की जबरदस्त पारी खेलकर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान आर्कषित किया था। यह रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जो शॉ के नाम पर दर्ज हुआ है।

राहुल और अक्षर छुट्‌टी पर

भारत की जमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है। जबकि केएल राहुल और अक्षर पटेल टी20 के अलावा वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। बीसीसीआई ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों को पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण छुट्टी दी गई है, लेकिन रोहित और कोहली के टीम से बाहर करने का कोई कारण नहीं बताया है।

यह भी पढ़े - सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने पर भड़के दिग्गज, बोले- ये शर्म की बात

जब शायराना अंदाज में दिखे थे पृथ्वी

पृथ्वी शॉ ने अपने मित्रों और प्रशंसकों से मिले बधाई संदेशों को अपने इंस्ट्राग्राम हैंडल पर दिखाया है। बता दें कि कुछ समय पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने पर शॉ ने शायराना अंदाज में अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम हैंडल पर उजैर हिजाजी की शायरी पोस्ट करते हुए लिखा था कि किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर कीमत पे चाहिए था।

यह भी पढ़े - सूर्यकुमार का तीसरे वनडे में खेलना तय, ये दिग्गज होगा बाहर