
prithvi_shaw
ऑकलैंड। टीम इंडिया ( Team India ) के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw ) का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। न्यूजीलैंड ( New Zealand ) में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने एकबार फिर से बेहतरीन पारी खेली है। रविवार को न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे मैच में पृथ्वी शॉ ने 150 रनों की पारी खेली। पृथ्वी ने ये 150 रन सिर्फ 100 गेंदों में पूरे किए।
पृथ्वी शॉ ने पारी में जड़े 22 चौके
पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में 22 चौके और 2 छक्के जड़े। पृथ्वी शॉ के धमाकेदार शतक की बदौलत ही इंडिया ए ने न्यूजीलैंड इलेवन के सामने 373 रनों का लक्ष्य रख दिया है। इंडिया ए की तरफ से पृथ्वी शॉ को छोड़कर विजय शंकर ने सिर्फ 58 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर पाया। मयंक अग्रवाल ( Mayank Agarwal ), शुभमन गिल ( Shubman Gill ) और सूर्यकुमार यादव ( Surykumar Yadav ) जैसे धुरंधर खिलाड़ी अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे।
वनडे और टेस्ट टीम में चुने जा सकते हैं पृथ्वी शॉ
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने इस शानदार पारी के बाद न्यूजीलैंड टूर के लिए वनडे और टेस्ट टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। पृथ्वी शॉ की ये पारी टीम के ऐलान से पहले ही खेली गई है। रविवार को ही चयनकर्ता न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान करेंगे।
Published on:
19 Jan 2020 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
