
Multan Sultans
Tim David tests positive for COVID-19: पाकिस्तान सुपर लीग में डिफेंडिंग चैंपियन मुल्तान सुल्तांस को एक बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार मध्य क्रम के बल्लेबाज टिम डेविड कथित तौर पर PSL के पहले क्वालीफायर से पहले COVID पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 करोड़ 25 लाख रुपए में उन्हें खरीदा था। पीएसल में दस मैचों में नौ जीत के दम पर क्वालीफायर में जगह बनाने वाली मुल्तान सुल्तांस के लिए ये तगड़ा झटका साबित हो सकता है। मुल्तान सुल्तांस की टीम ने मध्य क्रम में टिम डेविड के तेजतर्रार स्ट्रोक की बदौलत ही काफी मैच जीतने में कामयाबी पाई है। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस सीजन शीर्ष दस रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक है। अब तक 40 की औसत से ये खिलाड़ी पीएसएल में 251 रन बना चुका है। 200 के करीब स्ट्राइक रेट के साथ, डेविड अपनी टीम के लिए बल्ले से शीर्ष योगदानकर्ता रहे हैं।
मुल्तान सुल्तान के टीम मैनेजमेंट ने इस खबर की ना तो पुष्टि की है और ना ही खंडन किया है, हालांकि जियो न्यूज की रिपोर्ट बताती है कि टिम डेविड क्वालीफायर से कुछ घंटे पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पीएसएल कोविड बायो-बबल में कई अन्य व्यक्तियों को हाल के कुछ हफ्तों में पहले ही वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है।
कमेंटेटर उरोज मुमताज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे अधिकारियों ने अन्य सभी कमेंटेटेर और प्रस्तुतकर्ताओं का परीक्षण किया। जबकि, न्यूजीलैंड के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने भी पिछले सप्ताह वायरस के लिए सकारात्मक पाए गए थे। खिलाड़ियों के संदर्भ में, पेशावर ज़ालमी के दस्ते के तीन सदस्यों, सोहेल खान, उस्मान कादिर, बेन कटिंग और उनके संरक्षक, हाशिम अमला भी पहले ही वायरस के चपेट में आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी ने चुपके से गरीब ठेले वाले को दिए 35 हजार, वजह है चौंकाने वाली
भले ही डेविड की अनुपस्थिति गत चैंपियन के लिए एक बड़ी निराशा होगी, लेकिन उनके पास मैच जीताने वाले तमाम खिलाड़ी अभी भी मौजूद हैं। उनके कप्तान मोहम्मद रिजवान फॉर्म में चल रहे हैं। बल्लेबाज शान मसूद के साथ पारी की शुरुआत करते हुए एक बार फिर से धमाल मचाने की उम्मीद होगी। इसके अलावा राइली रूसो भी शानदार फॉर्म में हैं।
यह भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ XI
Published on:
23 Feb 2022 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
