25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धोनी को बांग्लादेश का कप्तान बना दो तो वो भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगा’, Salman Butt ने बोली बड़ी बात

Salman Butt ने PSL 2022 में जूझ रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बचाव किया है। बाबर आजम की टीम कराची किंग्स की हालत पतली है। वहीं सलमान बट्ट ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को लेकर भी बड़ी बात बोल दी है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Feb 18, 2022

PSL 2022 Salman Butt backed Babar Azam and talks about MS Dhoni

Salman Butt

PSL 2022 के मौजूदा सीजन में बाबर आजम की टीम कराची किंग्स की हालत पतली है। कराची किंग्स को अब तक खेले गए सभी 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। बाबर आजम जो पाकिस्तान टीम के कप्तान भी हैं उनकी कप्तानी में कराची किंग्स की इस दुर्गति के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। बाबर आजम की कप्तानी चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं कुछ जानकर बाबर आजम को जल्द से जल्द कप्तानी छोड़ने तक की सलाह दे रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बाबर आजम का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। सलमान बट्ट ने कहा कि अगर धोनी को बांग्लादेश टीम का कप्तान बना दें तो वो भी विश्व कप नहीं जीत सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान बट्ट ने कहा, 'बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान हैं। अगर आप धोनी और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी बांग्लादेश का कप्तान बना देगें तो वो भी विश्व कप नहीं जीत सकते हैं। अगर आपको कुछ बदलाव करना है तो थोड़ा धैर्य रखना होगा। किसी भी लीग में अगर टीम का बैलेंस सही नहीं बैठ रहा होता है तो आप कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सकते हैं।'

सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'बाबर आजम को ये खिलाड़ी लीग शुरू होने से सिर्फ एक हफ्ते पहले मिले हैं। ऐसे में आपको अपने कप्तान पर भरोसा रखने के साथ ही धैर्य बनाए रखना होगा।' ऐसा पहली बार नहीं है कि सलमान बट्ट ने किसी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी हो इससे पहले भी कई बार सलमान को इसी तरह खुलकर बोलते हुए देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी के लिए इस भारतीय एक्ट्रेस ने कर दीं हदें पार

बता दें कि मुल्तान सुल्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी बाबर की टीम को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी बाउंड्री लाइन पर बाबर आजम को फटकार लगाई थी और उनसे कुछ अलग ट्राई करने के लिए अपील की थी।
यह भी पढ़ें: जब इस खिलाड़ी के लिए IPL नीलामी के बीच में चिल्ला पड़े थे विजय माल्या