मोहम्मद रिजवान ने पीएसएल में की छक्कों की बारिश, देखें वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट लीग में मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में जमकर रन बरसे हैं। सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पारी खेलते हुए दर्शकों को रोमांच से भर गया। रिजवान ने 64 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 110 रन बनाए। रिजवान ने अपनी आतिशी पारी में कई स्टाइलिश और गगनचुंबी छक्के ठोके। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर डीप बैकवर्ड की ओर सिक्स ठोक गदर मचा दिया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर करारा सिक्स जड़ दिया। वहीं 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर एक बार फिर एक्स्ट्रा कवर पर दमदार सिक्स लगाया।