
Pakistan Super League 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में आज मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस की टक्कर शादाब खान की अगुवाई वाली इस्लामाबाद युनाइटेड से होगी। मुल्तान की टीम चौथी बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंची है तो इस्लामाबाद का यह पहला मौका है। इस मुकाबले में इन दोनों स्टार्स के साथ दुनिया के कई धुरंधर खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। इस मुकाबले को भारतीय फैंस लाइव देख सकते हैं।
साल 2021 में पेशावर जाल्मी को हराकर अपना पहला खिताब जीतने वाली मुल्तान सुल्तांस आज राज दूसरी बार चैंपियन बनने के इराद से मैदान पर उतरेगी। रिजवान का साथ देने के लिए इस मुकाबले में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान पर उतरेंगे। क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, जॉनसन चार्ल्स और इफ्तिखार अहमद इसमें बड़े नाम शामिल हैं। लीग स्टेज में भी मुल्तान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और वे 10 में से 7 मैच जीतकर लीग टेबल में टॉप पर रही थी।
स्टार खिलाड़ियों से सजी है इस्लामाबाद की टीम
दूसरी ओर इस्लामाबाद ने 10 में से 5 मैच जीते और प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। इस्लामाबाद पहले एलिमिनेटर मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स को रौंधा फिर बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। इस्लामाबाद युनाइटेड भी स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है, जिसमें मार्टिन गुप्टिल, एलेक्स हेल्स, आगा सलमान, शादाब खान, आजम खान, इमाद वसीम, नसीम शाह, ओबेद मैककॉय, टाइमल मिल्स और कॉलिन मुनरो जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
PSL 2024 Final की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय फैंस इस मैच को टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे, क्योंकि किसी भी ब्रॉडकास्टर ने इस लीग का प्रसारण अधिकार नहीं खरीदे हैं। ऐसे में फैंस को लाइव देखने के लिए फैनकोड ऐप पर जाना होगा, जहां सिर्फ 25 रूपए में फाइनल मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है।
मुल्तान सुल्तांस की पूरी टीम
यासिर खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर और कप्तान), उस्मान खान, जॉनसन चार्ल्स, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद शहजाद, डेविड मालन, रिचर्ड नगारवा , शाहनवाज दहानी, फैसल अकरम, अली माजिद, तैय्यब ताहिर और आफताब इब्राहिम।
इस्लामाबाद यूनाइटेड की पूरी टीम
मार्टिन गुप्टिल, एलेक्स हेल्स, आगा सलमान, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, हैदर अली, फहीम अशरफ, नसीम शाह, हुनैन शाह, ओबेद मैककॉय, टाइमल मिल्स, कॉलिन मुनरो, रुम्मान रईस, जॉर्डन कॉक्स, कासिम अकरम, मैथ्यू फोर्ड, शमील हुसैन और उबैद शाह।
Published on:
18 Mar 2024 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
