13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच रद्द हुए मैच पर आया बड़ा अपडेट, जानें क्या होगा?

PBKS vs DC Match Update: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स का मैच भारत-पाक के बीच टेंशन के चलते रोक दिया गया था। अब ये मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं, इसको लेकर अब बड़ा अपडेट आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 10, 2025

IPL 2025 trophy

IPL पर सरकार ने जीएसटी रेट बढ़ा दिया है। (Photo source: X@/IPL)

PBKS vs DC Match Update: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला गया आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला गुरुवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चलते रोक दिया गया था। इसके बाद मैच को रद्द घोषित किया गया, लेकिन आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक भी नहीं जोड़ा गया। शुक्रवार को बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए टर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थिगित कर दिया। लोगों के मन में अभी भी इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि क्या ये मैच दोबारा खेला जाएगा या फिर नहीं? इसी को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच फिर से होगा मैच

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब भी आईपीएल 2025 शुरू होगा तो पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच ये मुकाबला फिर से खेला जाएगा। उम्‍मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई टूर्नामेंट के आयोजन पर अगले हफ्ते तक कोई फैसला ले सकता है।

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम अगले महीने से दिसंबर तक रहेगी काफी बिजी, नोट कर लें पूरा शेड्यूल

प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं दोनों टीम

बता दें कि इस मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ पंजाब किंग्‍स को जबरदस्‍त शुरुआत मिली थी। जब मैच रोका गया था, तब पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट नुकसान पर 122 रन था। नॉकआउट में क्‍वालीफाई करने के लिहाज से ये मुकाबला दोनों ही टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, क्‍योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं।