
PBKS vs LSG Head to Head Record: आईपीएल 2025 में रविवार 4 मई को शाम 7.30 बजे से पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब किंग्स जहां श्रेयस अय्यर की अगुवाई में अपने दूसरे होम ग्राउंड पर उतरेगी तो वहीं एलएसजी ऋषभ पंत के नेतृत्व में उतरेगी है। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में पंजाब ने लखनऊ को उसके घर में हराया था। ऐसे पंत उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगे। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब तक किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है?
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 5 बार हुआ है। जिसमें से एलएसजी ने तीन मैचों में बाजी मारी है तो वहीं पीबीकेएस को सिर्फ दो मैचों में सफलता मिली है। इस तरह हेड टू हेड में लखनऊ को एक मैच की बढ़त हासिल है।
2025
पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
2024
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 रन से जीत दर्ज की
2023
पंजाब किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 56 रन से जीत दर्ज की
2022
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 रन से जीत दर्ज की
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आरएस हंगरगेकर, आकाश दीप, आर्यन जुयाल, अर्शिन कुलकर्णी और शमर जोसेफ।
प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जेनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विजयकुमार विशाक, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह और प्याला अविनाश।
Published on:
03 May 2025 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
