7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS vs RCB Playing 11: पंजाब किंग्‍स और आरसीबी की कल फिर होगी भिड़ंत, प्‍लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव

PBKS vs RCB Playing 11: आईपीएल 2025 में आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के बीच दूसरा मुकाबला रविवार 20 अप्रैल को मुल्‍लांपुर में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली हार के बाद आरसीबी के कप्‍तान प्‍लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। इस मैच से पहले जान लीजिये दोनों की संभावित प्‍लेइंग 11।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 19, 2025

रजत पाटीदार और विराट कोहली आईपीएल के दौरान एक दूसरे से बात करते हुए (फोटो- IANS)

रजत पाटीदार और विराट कोहली आईपीएल के दौरान एक दूसरे से बात करते हुए (फोटो- IANS)

PBKS vs RCB Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब लीग चरण के आधे मुकाबले खत्‍म हो चुके है। अब सभी टीमों के बीच प्‍लेऑफ में जगह बनाने की होड़ मचेगी। ऐसे में फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आईपीएल के इस सीजन में शुक्रवार को पंजाब किंग्‍स से अपने होम ग्राउंड पर हारने वाली आरसीबी की टीम कल रविवार 20 अप्रैल को मुल्‍लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में फिर से पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। पिछले मैच में हुई गलतियों से सबक लेते हुए आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार इस मैच में अपनी प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकते हैं।

रजत पाटीदार सुधारेंगे अपनी गलती 

बेंगलुरु में आरसीबी को पांच विकेट से हराने वाली पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान मुल्‍लांपुर में उसी विनिंग कॉम्‍बीनेशन के साथ उतर सकते हैं। वहीं, आरसीबी में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। पिछले मैच में देवदत्‍त पडिक्‍कल को मौका नहीं मिल सका था। उन्‍हें इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में डाला गया था, लेकिन बतौर इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर उन्‍हें न उतारकर ऑलराउंडर मनोज भंडागे को उतार दिया गया। मनोज 4 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए और उनसे गेंदबाजी भी नहीं कराई गई। ऐसे में पाटीदार अपनी इस गलती को सुधारने के लिए टीम में बदलाव करना चाहेंगे, जिसके वह संकेत भी दे चुके हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11

फिलिप साल्‍ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्‍त पडिक्‍कल, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा और यश दयाल।

यह भी पढ़ें : पंजाब किंग्‍स खिलाफ 5 विकेट से हार के साथ आरसीबी ने IPL में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स की संभावित प्‍लेइंग 11

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, ज़ेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।