29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली के साथ उनके फैंस को जोकर बताया… Rahul Vaidya के विवादित बयान से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Rahul Vaidya on Virat Kohli: बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य ने भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली और उनके फैंस को लेकर विवादित बयान दिए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 06, 2025

Virat Kohli

RCB के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Image Source: IPL Official Site)

Rahul Vaidya on Virat Kohli: टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली और उनके फैंस को लेकर बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य ने विवादित बयान दिए हैं। राहुल ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली के साथ उनके फैंस को जोकर बताया। उन्‍होंने ऐसा क्‍यों कहा ये तो पता नहीं चल सका है, लेकिन उनके पोस्‍ट के बाद सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल हो रहा है। कोहली के फैंस राहुल को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं इतना ही नहीं उनके साथ उनके परिवार वालों के लिए भी अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

कोहली के फैंस ने लिया आड़े हाथ

दरअसल, राहुल वैद्य ने मंगलवार देर रात इंस्टा स्टोरी में विराट कोहली और उनके फैंस को ‘जोकर’ कहा दिया। उन्‍होंने लिखा कि विराट के फैंस कोहली से भी बड़े जोकर हैं। ये पोस्‍ट डलते ही वायरल हो गया है। आखिर राहुल ने ऐसा क्‍यों कहा ये तो पता नहीं चल सका है। लेकिन माना जा रहा है कि ये उनका पब्लिसिटी स्‍टंट है। इस पोस्‍ट के बाद कोहली के फैंस ने उनको आड़े हाथ लिया है। राहुल के साथ उनके परिवार वालों को भी गालियां दी गईं।

'आप मेरी पत्‍नी और बहन को भी...'

ट्रोल होने के बाद राहुल वैद्य ने अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि आप मुझे गालियां दे रहे हैं तो अच्छा है, लेकिन आप मेरी पत्‍नी और बहन को भी गालियां दे रहे हैं। उनका इससे कुछ लेना-देना नहीं, ये सही नहीं है। इसलिए मैंने सही कहा कि विराट कोहली के फैंस जोकर हैं और दो कौड़ी के जोकर।

यह भी पढ़ें : DC Playoff Scenario: मैच रद्द होने से दिल्ली को फायदा, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब जीतने होंगे इतने मैच

विराट के लाइक करने से अवनीत कौर को हुआ जबरदस्‍त फायदा

हाल ही में विराट कोहली ने एक्‍ट्रेस अवनीत कौर की फोटो को लाइक कर दिया था। मामला तूल पकड़ते देख विराट ने खुद सफाई देते हुए कहा कि ऐसा एल्गोरिदम की वजह से हुआ है। इस मामले को यहीं खत्‍म किया जाए। बता दें कि इस मामले में अवनीत कौर को जबरदस्‍त फायदा हुआ। उनके करीब दो मिलियन फॉलअर्स बढ़ गए।