
RCB vs SRH: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले से ही दुखते जख्मों पर नमक छिड़क दिया है। जितेश शर्मा की गलतियों के कारण रजत पाटीदार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में आरसीबी की हार में धीमी ओवर गति के लिए स्थायी कप्तान पाटीदार पर जुर्माना लगाया है। उनके साथ एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस पर भी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 65 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी।
यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित उनकी टीम का सीज़न का दूसरा अपराध था। इसलिए पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर भी धीमी ओवर-रेट बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। इसलिए कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
Published on:
24 May 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
ट्रेंडिंग
