6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

आमिर के संन्यास पर अकरम के बाद रमीज राजा ने जताई निराशा, कहा- यह समय पीछे हटने का नहीं

Ramiz Raja ने मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर कहा कि यह समय तो उनके खेलने का था।

2 min read
Google source verification
Mohammad Amir

नई दिल्ली : मात्र 27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से मोहम्मद आमिर ( Mohammad Amir) के संन्यास के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan cricket team ) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी निराश हैं। पहले अपने समय के महानतम तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने निराशा जताई थी अब इस पर रमीज राजा की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर के लिए यह समय खेलने का था, पीछे हटने का नहीं। इससे पहले ट्वीट कर वसीम अकरम ने कहा था कि मोहम्मद आमिर को इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था। इस उम्र में कोई खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देता है।

रमीज राजा ने भी जताई निराशा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा कि 27 साल की उम्र में आमिर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना निराशाजनक है। उनका यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। वह भी तब, जब पाकिस्तान क्रिकेट टेस्ट मैचों में बेहतर करने की सोच रहा है। यह समय मोहम्मद आमिर के खेलने का था। उनके पीछे हटने का नहीं।

ब्रेक्जिट का असर : जिम्बाब्वे के बाद अब इंग्लैंड में भी बेरोजगार हो सकते हैं कई क्रिकेटर

टेस्ट क्रिकेट से ही किसी खिलाड़ी को होता है आंकलन

वसीम अकरम ने ट्वीट कर कहा कि टेस्ट क्रिकेट से मोहम्मद आमिर का संन्यास लेना हैरानी भरा फैसला है। वह अभी मात्र 27 साल के हैं और कोई क्रिकेटर 27-28 की उम्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही किसी खिलाड़ी का आंकलन होता है। क्रिकेट का यह सबसे अहम फॉर्मेट है।

पाकिस्तान को टेस्ट में आमिर की जरूरत पड़ेगी

रमीज राजा और वसीम अकरम दोनों मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद आमिर की जरूरत पाकिस्तान को पड़ेगी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस दौरान मोहम्मद आमिर की कमी पाकिस्तान को खल सकती है।

कंफर्म : कपिल देव की अगुवाई वाली समिति ही चुनेगी भारतीय टीम का कोच

शुक्रवार को की थी संन्यास की घोषणा

बता दें कि मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, इसलिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।