9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली से मिलने सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर पहुंच गया फैन, दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए बुलानी पड़ी पैरा मिलिट्री फोर्स

Ranji Trophy 2024-25 Highlights: विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में फैंस की भारी भीड़ पहुंची है, जिस पर काबू पाने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स को स्‍टेडियम में तैनात करना पड़ा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 30, 2025

Virat Kohli

Ranji Trophy 2024-25 Highlights: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के अंतिम ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला दिल्‍ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। विराट कोहली ने 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, जिसके चलते फैंस में भारी उत्‍साह है। कोहली की एक झलक पाने को स्‍टेडियम में भारी भीड़ पहुंची है। फ्री एंट्री के चलते स्‍टेडियम में इतने दर्शक पहुंच गए हैं कि पैर रखने को भी जगह नहीं बची है और डीडीसीए के सभी सुरक्षा इंतजाम कम पड़ गए हैं। इसलिए मैदान के अंदर और बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात करना पड़ा है। बता दें कि इस मैच में दिल्‍ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस वजह से कोहली भी मैदान पर फिल्डिंग कर रहे हैं।

विराट कोहली के पास पहुंचा दर्शक

मैच के दौरान उस समय अजीबो-गरीब स्थिति बन गई, जब विराट कोहली का एक फैन उनसे मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मिड ऑफ पर पहुंच गया। इस फैन ने जैसे ही विराट कोहली के पैर छुए तो पीछे से भागकर आए सुरक्षाकर्मियों ने उस पकड़ा और फिर मैदान से बाहर ले गए। आगे मैच में इस तरह की स्थिति न बने इसके लिए पैरा मिलिट्री फोर्स को बुला लिया गया है। बता दें कि मैच को शुरू हुए दो घंटे से ज्‍यादा समय बीच चुका है, लेकिन इसके बावजूद लगातार दर्शकों की भीड़ अरुण जेटली स्‍टेडियम पहुंच रही है। इसकी जानकारी @mufaddal_vohra नाम के एक्‍स अकाउंट से शेयर की गई है।

रेलवे का पहली पारी में स्‍कोर 80/5

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम पहले सेशन में ही 24 ओवर में 80 रन के स्‍कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी है। उपेंद्र यादव बनाकर खेल रहे हैं तो कर्ण शर्मा एक रन पर नाबाद हैं। दिल्‍ली की ओर से सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने दो-दो तो नवदीप सैनी ने एक विकेट हासिल किया है।

यह भी पढ़ें : शार्दुल ठाकुर की हैट्रिक के तूफान में उड़ी मेघालय, महज 2 रन के स्‍कोर पर गंवाए 6 विकेट

रेलवे प्लेइंग इलेवन

अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव।

दिल्ली प्लेइंग इलेवन

अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (डब्ल्यू), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा।