30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranji Trophy Final Live Streaming: केरल-विदर्भ के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव

Where to Watch Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी के इतिहास में केरल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है तो विदर्भ चौथी बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है और तीसरा खिताब जीतना चाहेगी।

2 min read
Google source verification
Kerala vs Vidarbha Final Live Streaming

Ranji Trophy 2025 Final Live Streaming Details: पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली केरल टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दो बार की चैंपियन विदर्भ से भिड़ेगी, जो बुधवार से जामथा के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली केरल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की और अब अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी, जबकि विदर्भ की टीम 2024 के अपने निराशाजनक प्रदर्शन से एक कदम आगे जाकर इस बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

केरल ने गुजरात पर पहली पारी में दो रन की मामूली बढ़त लेकर अपना पहला रणजी ट्रॉफी फाइनल सुनिश्चित किया, जिससे भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए 68 साल का इंतजार खत्म हुआ। 2017-18 और 2018-19 में खिताब जीतने के बाद चौथी बार रणजी फाइनल में प्रवेश करने वाले विदर्भ ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई पर 80 रनों की शानदार जीत के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

कब खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी का फाइनल?

विदर्भ बनाम केरल, रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से 2 मार्च तक भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी का फाइनल?

विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

विदर्भ बनाम केरल रणजी ट्रॉफी फाइनल का प्रसारण और लाइव-स्ट्रीम कहां होगा?

विदर्भ बनाम केरल रणजी ट्रॉफी फाइनल भारत में जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा। इस मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्कस के चैनल पर किया जाएगा। हालांकि किस चैनल नंबर पर मैच का सीधा प्रसारण होगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है।

रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए विदर्भ

अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अमन मोखड़े, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, शुभम कापसे, नचिकेत भुते, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर और ध्रुव शौरी।

रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए केरल

सचिन बेबी (कप्तान), रोहन एस.कुन्नुम्मल, बाबा अपराजित, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अक्षय चंद्रन, शॉन रोजर, जलज सक्सेना, सलमान निजार, आदित्य सरवटे, बासिल थम्पी, एम.डी. निधिश, एन.पी. बेसिल, एन.एम. शराफुद्दीन और ई.एम. श्रीहरि।

ये भी पढ़ें: अगर रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का मुकाबला, तो किस टीम का होगा नुकसान