
Rajatshan Royals vs Gujarat Titans, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 24वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS) में खेले गए इस मुक़ाबले में गुजरात टाइटन्स ने ऑलराउंडर राशिद खान और कप्तान शुभमन गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से हारा हुआ मैच जीत लिया और राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान की इस सीजन की पहली हार है।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में गुजरात टाइटन्स ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। एक समय ऐसा था जब गुजरात पूरी तरह से मैच से बाहर हो गई थी। लेकिन राशिद खान ने अंत में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच जिता दिया। राशिद ने 11 गेंद पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली।
राशिद के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 44 गेंद पर छह चौके और दो सिक्स की मदद से 72 रन बनाए। वहीं साई सुदर्शन ने 39 गेंद पर 35 और राहुल तेवतिया ने 11 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल के लिए कुलदीप सेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। उनके अलावा युजवेंद्र चहल ने दो और आवेश खान ने एक विकेट लिया।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन पराग ने बनाए। पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर पांच सिक्स और तीन चौके की मदद से 76 रन बनाए। वहीं सैमसन ने 38 गेंद पर सात चौके और दो सिक्स की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद पर 130 रनों की साझेदारी की। गुजरात के लिए उमेश यादव, मोहित शर्मा और राशिद खान ने एक - एक विकेट झटके
Updated on:
11 Apr 2024 07:17 am
Published on:
11 Apr 2024 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
