25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने राशिद खान को बनाया कप्तान, अगले सीजन संभालेंगे टीम की कमान

Rashid Khan Appointed Captain Of Mumbai Indians Cape Town:अफगानिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी राशिद खान को SA20 के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस केपटाउन का कप्तान बनाया गया है।

2 min read
Google source verification

Rashid Khan Appointed Captain Of Mumbai Indians Cape Town: मुंबई इंडियंस केपटाउन ने बड़ा फैसला करते हुए अफगानिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी राशिद खान को SA20 के अगले सीजन के लिए कप्तान बनाया है। यह टूर्नामेंट अगले साल की शुरुआत में खेला जाएगा, जिसमें वह टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे।

राशिद खान SA20 के पहले सीजन में भी मुंबई इंडियंस केपटाउन के कप्तान थे, हालाकि वह पीठ के चोट के चलते लीग के दूसरे सीजन में खेलने से चूक गए थे। 2023 में उन्होंने SA20 लीग में 10 मैच में खेला था, जिसमें अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने 6.92 की इकॉनमी से कुल 9 विकेट चटकाए थे और बल्ले से 52 रन का योगदान दिया था।

यह भी पढ़ें- बद्रीनाथ ने अश्विन के रिटायरमेंट पर खोला बड़ा राज, कहा 'उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा था, रोहित ने कहा…"

राशिद खान ने टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। राशिद खान के नेतृत्व में अफगानिस्तान की टीम पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंची थी। अब SA20 लीग में उनका नेतृत्व करना इंडियंस केप टाउन के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

मुंबई इंडियंस केपटाउन ने राशिद खान को लेकर कहा, वह अफगान के ऊर्जावान, स्पिन के जादूगर और खेल में क्रांति लाने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी स्पिन गेंदबाजी पुरानी तकनीकों से अलग है। इसके दम पर उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! पहली बार इस चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत, नई दिल्ली में होगा आयोजन

SA20 के तीसरे सीजन में उनको मुंबई इंडियंस केप टाउन टीम में शामिल बेन स्टोक्स, ट्रेंट बोल्ट, कैगिसो रबाडा जैसे अन्य खिलाड़ियों का साथ मिलेगा। मुंबई इंडियंस के लिए पिछले दो सीजन अच्छे नहीं रहे हैं। अब वह राशिद खान के नेतृत्व में खिताब की उम्मीद कर रहे हैं।