2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी20 वर्ल्ड कप से पहले राशिद खान की हुंकार, ऑस्ट्रेलिया में ली करियर की तीसरी हैट्रिक

- अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 करियर में तीसरी हैट्रिक हासिल की - राशिद ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ ली हैट्रिक

less than 1 minute read
Google source verification
rashid_khan.jpeg

एडिलेड। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ( Rashid Khan ) कमाल के गेंदबाज हैं। वो अपनी स्पिन के जादू में बड़े से बड़े खिलाड़ी को फंसाने का दम रखते हैं। इन दिनों राशिद खान ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने बुधवार को एक मुकाबले में हैट्रिक ली। राशिद के टी20 करियर की ये तीसरी हैट्रिक है। इस हैट्रिक के साथ ही राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी का नजारा भी पेश कर दिया है।

Video: कोहली ने मैदान पर की भज्जी की नकल, जिसने भी देखा वो नहीं रोक पाया हंसी

सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ ली हैट्रिक

राशिद ने बिग बैश लीग (बीबीएल) ( Big Bash League ) में बुधवार को सिडनी सिक्सर्स ( sydney sixers ) और एडिलेड स्टाइकर्स ( Adelaide Strikers ) के बीच खेले गए टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने एडिलेड स्टाइकर्स की ओर से खेलते हुए अपने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिडनी सिक्सर्स के कप्तान जेम्स विंसे (27), छठी गेंद पर जैक एडवर्ड (0) और 12वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन सिल्क (16) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के, IPL में खेलेगा इस टीम से

टी20 में हैं नंबर वन गेंदबाज

राशिद की हैट्रिक के बावजूद एडिलेड स्टाइकर्स को इस मैच में सडनी सिक्सर्स के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टी-20 में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज राशिद ने अब तक 200 टी-20 मैचों में 284 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम 45 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 84 विकेट दर्ज हैं।