
Ravi Shastri and MS Dhoni
नई दिल्ली। टीम इंडिया ( Indian Team ) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) की मैदान पर वापसी पर लगातार एक बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आखिरी बार मैदान पर दिखने वाले धोनी की वापसी की दुआएं हर क्रिकेट फैन कर रहा है। इस बीच भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ( Ravi Shastri ) ने धोनी को लेकर बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है। अपने ताजा इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा है कि धोनी जल्द ही वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं, हालांकि वो टी20 फॉर्मेट में खेलना जारी रख सकते हैं।
धोनी लेने वाले वनडे से संन्यास!
एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने इस बात के संकेत दिए कि धोनी जल्द ही वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी खुद को टीम में थोपने वालों में से नहीं हैं, उन्हें कब क्या करना है वो बखूबी जानते हैं। धोनी लंबे समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं, पहले उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया और अब वो वनडे क्रिकेट को छोड़ सकते हैं। इस दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी का टी20 करियर अभी जिंदा है और वो कहीं ना कहीं आईपीएल ( IPL 2020 ) पर ज्यादा निर्भर करेगा। शास्त्री ने कहा कि धोनी आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड दौरे पर हो सकती है धोनी की वापसी
रवि शास्त्री के बयान के बाद ये संकेत जरूर मिल गए हैं कि धोनी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup ) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा जरूर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी की मैदान पर वापसी न्यूजीलैंड दौरे से हो सकती है। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा काफी लंबा रहने वाला है। टीम इंडिया वहां पांच टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
Updated on:
10 Jan 2020 09:09 am
Published on:
09 Jan 2020 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
