
Ravindra Jadeja on Team India Test Captaincy: भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। (फोटो सोर्स: ANI)
Ravindra Jadeja on Team India Test Captaincy: आईपीएल 2025 के खत्म होते ही भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हो जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई के चयनकर्ता पहले ही टीम की घोषणा कर चुके हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के चलते शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। इस दौरे पर भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी जाने वाले हैं, जिनसे भारत के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत की है। अश्विन ने उनसे भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर भी बात की है।
अश्विन ने रवींद्र जडेजा से सवाल किया कि क्या आपने कभी टीम इंडिया की कप्तानी के बारे में सोचा है? इस पर जडेजा तपाक से कहा, हां... निश्चित रूप से सोचा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में मैं कई कप्तानों के नेतृत्व में खेला। इसलिए हर कप्तान की मानसिकता के बार में पता है। सबकी अपनी अलग ही मानसिकता होती है कि वे टीम से क्या चाहते हैं और कैसे चलाना चाहते हैं। उदाहरण के लिए मैंने हर फॉर्मेट में एमएस धोनी कप्तानी में खेला। उनकी सोच बहुत ही सरल है। जब उन्हें लगेगा कि बल्लेबाज उस तरु हिट कर सकता है तो वे वहीं एक फिल्डर सेट कर देंगे।
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी में अंतर बताते हुए बताया कि टी20 में कप्तानी टेस्ट क्रिकेट से कहीं अधिक व्यस्त रहती है। टेस्ट में आपको गेंदबाज की आवश्यकता को देखते हुए दो-तीन फील्डर बदलने पड़ते हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह सरल जरूर है, लेकिन गणना पर आधारित होती है। ये टी20 की तरह जटिल नहीं होती है। टी20 में हर गेंद एक इवेंट है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट इतना व्यस्त नहीं।
इस दौरान रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मैं पहली बार धोनी से चेन्नई में 2005 की चैलेंजर्स ट्रॉफी के दौरान मिला था। मेरी मुंबई से फ्लाइट थी और उसी से धोनी भी आ रहे थे। वह बिजनेस क्लास में बैठे थे और मैं इकॉनमी क्लास में बैठा था। हर कोई कह रहा था कि धोनी सामने ही बैठे हैं, लेकिन मैं मिलने में झिझक रहा था।
Updated on:
29 May 2025 01:49 pm
Published on:
29 May 2025 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
