1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ravindra Jadeja की पत्‍नी Rivaba बिना मास्क के पकड़ी गईं, पुलिस से बहस के दौरान हुईं बेहोश

Ravindra Jadeja की पत्‍नी Rivaba Jadeja भारतीय जनता पार्टी की सदस्य भी हैं। वह कार में अपनी पति और तीन अन्य दोस्तों के साथ बिना मास्क के कहीं जा रही थीं।

2 min read
Google source verification
rivaba_argues_with_cop_due_to_avoid_mask.jpg

rivaba argues with cop due to avoid mask

राजकोट : टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), उनकी पत्‍नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) और उनके दोस्तों को कार में जाते वक्त पुलिस ने उस वक्त रोक लिया, जब देखा कि जडेजा की पत्नी ने मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा है। कार की ड्राइविंग हालांकि रविंद्र जडेजा कर रहे थे और उन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखा था। लेकिन उनकी पत्‍नी रिवाबा ने मास्क नहीं पहन रखा था। इतना ही नहीं, जब महिला पुलिस कांस्टेबल ने मुंह पर मास्क न पहनने के कारण कार रोककर टोका तो रिवाबा उनसे उलझ पड़ीं और बहस के दौरान उनका रक्तचाप (Blood Pressure) इतना बढ़ गया कि वह बेहोश हो गईं और उन्‍हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।

Yuvraj ने Dhoni और Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, पहले कहा था- करियर के अंत में नहीं किया गया अच्छा व्यवहार

भड़क गईं रिवाबा

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्‍नी तथा भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की नेता रिवाबा तीन अन्‍य दोस्तों के साथ कार में कहीं जा रहे थे। उन्हें राजकोट के किशनपरा चौक पर महिला पुलिसकर्मी सोनल गणेश्‍वरी ने रोका और मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भरने को कहा। बस इतनी सी बात पर रिवाबा भड़क गईं और महिला पुलिसकर्मी से बहस में उलझ गईं। बहस के दौरान उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और वह बेहोश हो गईं। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वह स्वस्थ बताई जाती हैं।

पुलिस ने अब तक नहीं वसूला है जुर्माना

रिवाबा जडेजा ने बताया कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। वहीं पुलिस उपनिरीक्षक एजे लाठिया ने जानकारी दी कि बहस के दौरान रिवाबा का ब्‍लड प्रेशर बढ़ गया था, इसलिए अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराना पड़ा था। बता दें कि पुलिस ने अब तक उनसे जुर्माना नहीं वसूला है। जानकारी के मुताबकि कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी।

Anil Kumble के लिए 117वें टेस्ट में आई वह खास पारी, जिसके लिए पहले मैच से कर रहे थे कोशिश

मास्क नहीं पहनने पर है 1000 रुपए का जुर्माना

गुजरात सरकार (Gujrat Government) ने मंगलवार से राज्‍य में सार्वजनिक स्थान पर मास्‍क नहीं पहनने वालों पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट (Gujrat High Court) ने भी कोरोना (Coronavirus) महामारी के दौरान मास्‍क नहीं पहनने वालों पर कम से कम एक हजार रुपए का जुर्माना लगाने का सुझाव दिया था। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में ऐसे लोगों को परिवार और समाज के लिए नुकसानदेह बताया था।