
RCB vs CSK Weather Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शनिवार 18 मई को आईपीएल 2024 का 68वां महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच के जरिए ही आईपीएल 2024 प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला होगा। फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। आज चौथे नंबर के लिए हाईवोल्टेज मैच से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिस कारण ये मैच बारिश से धुल भी सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी आइये जानते हैं?
आईएमडी बेंगलुरु में 18 से 20 मई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज बारिश के कारण कई बार मैच बाधित हो सकता है। हालांकि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम अन्य सभी स्टेडियम के मुकाबले बेहतरीन है, लेकिन मूसलाधार बारिश हुई तो मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा।
अब सवाल ये है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला बारिश से धुलता है तो चेन्नई सुपर किंग्स आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। क्योंकि आईपीएल 2024 का पॉइंट्स टेबल में सीएसके अभी तक 13 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक और +0.528 के शानदार रन रेट के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।
वहीं, आरसीबी की बात करें तो उसके 13 मैचों में 12 अंक हैं, ऐसे में आज आरसीबी बनाम सीएसके मैच वर्चुअल नॉकआउट मैच ही होगा। इस आखिरी मुकाबले में आरसीबी अगर 18 रन से ज्यादा के अंतर से जीतती है या फिर 18.1 ओवर में रन चेज करने में सफल हो जाती है तो प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी।
Published on:
18 May 2024 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
