
Virat Kohli Crying After Winning IPL 2025 Title (Photo Credit-IPL)
RCB vs PBKS: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सपना आखिर 18 साल बाद पूरा हो गया और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर नया आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर पंजाब की चुनौती को सात विकेट पर 184 रन पर थाम लिया। विराट जीत के बाद खुशी से रो पड़े।
आज आईपीएल की सबसे इमोशनल कहानी मुकम्मल हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने आखिरकार ट्रॉफी उठा ली। ये जीत सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की नहीं है। ये जीत उस हर फैन की है जिसने हार के बाद भी अगली सुबह आरसीबी की जर्सी पहनी और आज वो दीया पूरी दुनिया ने जलते देखा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। टीम को कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका लेकिन कोहील के 43 और अन्य बल्लेबाजों के इस धीमी पिच पर 20+ पारियों ने एक पंजाब किंग्स के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। दोनों ओपनर्स ने निराश किया और श्रेयस भी कमाल नहीं कर पाए। आखिर में शशांक सिंह ने कुछ बेहतरीन शॉट्स दिखाए लेकिन तब तब पंजाब किंग्स का हार तय हो चुकी थी।
Updated on:
03 Jun 2025 11:52 pm
Published on:
03 Jun 2025 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
