
T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत ने भीषण कार हादसे के बाद जिस तरह से रिकवर करते हुए आईपीएल में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई है। उसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने दावा किया है कि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप बड़ा प्रभाव डालेंगे। बता दें कि पंत ने आईपीएल 2024 में 14 महीने से अधिक के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और अब कुछ दिन बाद ही विश्व कप जैसे बड़े मंच पर फिर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं।
रिकी पोटिंग का दावा है कि मेगा इवेंट में ऋषभ पंत अच्छा इम्पैक्ट डालेंगे। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि जब मैं वहां था तो मुझसे पूछा गया कि मैं उसके बारे में क्या सोचता हूं? उसे भारतीय टीम में चुना गया था और मैंने कहा था कि वह चुने गए पहले खिलाड़ियों में से एक होगा और निश्चित रूप से वह शामिल था। इसलिए उसे दोबारा वहां खेलते हुए देखना बहुत अच्छा है। मैंने उनके साथ काम करने के हर पल का आनंद लिया है।
उन्होंने आगे कहा कि पंत की उल्लेखनीय वापसी रही है और उम्मीद है कि इस विश्व कप पर उनका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। पोंटिंग ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। मैंने पिछले साल आईपीएल के बीच में उनके साथ कुछ महीने बिताए थे। उनकी चोट काफी गंभीर थी और मुझे तब डर था कि वह फिर कभी यह खेल पाएंगे या नहीं।
पोंटिंग ने कहा कि उसके हाथ में बैसाखी थी। मुझे याद है कि मैंने उससे कहा था कि आप अगले सीजन के बारे में क्या सोचते हैं? उसने बस मेरी तरफ देखा और कहा चिंता मत करो, मैं सही हो जाऊंगा। दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने उनकी देखरेख में बहुत अच्छा काम किया है। पैट्रिक फरहार्ट उनके फिजियो रहे हैं। उन्होंने उसके साथ भी बहुत अच्छा काम किया है। पोंटिंग ने कहा कि टूर्नामेंट में लगातार 14 मैचों में उनकी कीपिंग को लेकर सभी को संदेह था, लेकिन पंत ने उन्हें गलत साबित कर दिया।
Published on:
28 May 2024 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
