10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rishabh Pant Records: हेडिंग्ले में ऋषभ पंत ने जड़ा शतक पर शतक, 1-2 नहीं बना डाले इतने सारे रिकॉर्ड

Rishabh Pant Hundred in Each Innings: टीम इंडिया के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज और नए नवेले बने उपकप्तान ने हेडिंग्ले में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को हौरान कर दिया।

Rishabh Pant Score Hundred (Photo-BCCI)
Rishabh Pant Score Hundred (Photo-BCCI)

England vs India 1st Test Rishabh Pant Records: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन पंत ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी दी। उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया। पंत की इन पारियों ने न सिर्फ उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, बल्कि उनकी तकनीकी मजबूती और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता को भी उजागर किया। पंत का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है, क्योंकि इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं, और वहां लंबी पारियां खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। पंत ने न केवल इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया, बल्कि क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर जैसे गेंदबाजों को अपनी आक्रामक शैली से परेशान किया। चलिए उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले भारतीय

ऋषभ पंत उन 7 भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। इस सूची में विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज शामिल हैं। पंत का यह रिकॉर्ड और भी खास इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने इसे विदेशी धरती पर और विकेटकीपर की दोहरी जिम्मेदारी निभाते हुए बनाया है।

इंग्लैंड में दोनों पारियों में विकेटकीपर का शतक

ऋषभ पंत दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए, जिसने इंग्लैंड में दोनों पारियों में शतक लगाया है। पंत से पहले जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 2001 में दोनों पारियों में इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक लगाया था। पत ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए।

SENA देशों में दोनों पारियों में शतक

पंत के रिकॉर्ड्स का सिलसिला यहीं नहीं रुका। वह न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया यानी सेना देशों में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले विजय हज़ारे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1948 में, राहुल द्रविड़ ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 1999 में, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में और ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में यह कारनामा किया।

ऋषभ पंत का बड़ा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए। वह इंग्लैंड की धरती पर भी ऐसा करनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

ऋषभ पंत ने पहली पारी में 6 छक्के लगाए थे और दूसरी पारी में 3, इसका मतलब उन्होंने इस मैच में 9 छक्के लगाए और वह इंग्लैंड में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले एंड्रूयू फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स ने यह कारनामा किया था। स्टोक्स ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में और 2005 में कंगारुओं के खिलाफ ही फ्लिंटॉफ ने एक मैच में 9 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत का कमाल! दोनों पारियों में शतक, इतिहास रचा, भारतीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान!