21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ पंत को लेकर भावुक हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बोले- ऐसा लगा जैसे मेरे बेटे के साथ कुछ हुआ है

Rishabh Pant : ऋषभ पंत के घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी पर पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने खुशी जताई है। इसके साथ ही प्रसाद ने बेहद भावुक बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऋषभ पंत को लेकर बहुत दुख हो रहा है। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे उनके बेटे को ही कुछ हो गया है। क्योंकि हमने उसे अपनी आंखों के सामने बड़े होते देखा है।

2 min read
Google source verification
rishabh-pant-car-accident-msk-prasad-emotional-statement-said-it-feels-like-something-happened-to-my-own-son.jpg

ऋषभ पंत को लेकर भावुक हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बोले- ऐसा लगा जैसे मेरे बेटे के साथ कुछ हुआ है।

Rishabh Pant : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कार हादसे के बाद पहली बार बयान जारी कर क्रिकेट फैंस को अपनी हेल्थ का अपडेट दिया है। पंत ने पोस्ट शेयर कर सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इसकेे साथ ही अपनी जान बचाने वाले दोनों लड़कों को असली हीरोज बताते हुए उनकी तारीफ की। बता दें कि 30 दिसंबर 2022 की सुबह पंत कार से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की के पास उनकी कार डिवाईडर से टकराकर पलट गई थी। जिसके बाद उनके घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी हुई है। इस बीच ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बेहद भावुक बयान दिया है।

बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद अपने बयान में कहा है कि उन्हें ऋषभ पंत को लेकर बहुत दुख हो रहा है। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे उनके बेटे को ही कुछ हो गया है। यह बेहद दर्दनाक है, क्योंकि अंडर-19 से अंतरराष्ट्रीय स्तर से उसको देखा है। उसका समर्थन किया है और उसके साथ रहे हैं। प्रसाद ने कहा कि हमने उसे अपनी आंखों के सामने बड़े होते देखा है और उस भीषण हादसे को देखना न केवल उसके परिवार के लिए, बल्कि उन सभी के लिए भी दर्दभरा है, जिन्होंने पंत समर्थन किया और उसके साथ रहे।

विकेटकीपर के बैकअप काे लेकर कही ये बात

बता दें कि पिछले कुछ समय से केएस भरत भारतीय टीम में बैकअप के तौर पर हैं। ऐसे में कुछ दिग्गजों को लगता है कि ईशान किशन को पंत के बैकअप तौर पर रखना चाहिए। वहीं, एमएसके प्रसाद का कहना है कि यह स्पष्ट है कि सफेद गेंद के क्रिकेट में किशन और लाल गेंद में केएस भरत होंगे।

यह भी पढ़े -सूर्यकुमार यादव पर ज्यादा दबाव नहीं डालें, दिग्गज क्रिकेटर ने दी ये चेतावनी

'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करेंगे भरत'

उन्हाेंने कहा कि केएस भरत को हमेशा टेस्ट फॉर्मेट के लिए तैयार किया गया है और वह अच्छा कर रहा है। पिछले तीन साल में जब भी उसे भारत ए में खेलने का मौका मिला है। उसने असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।

यह भी पढ़े - बुमराह को शोएब अख्तर ने दी एक्शन बदलने की सलाह तो इस दिग्गज ने दिखाया आईना