
Rishabh Pant Comeback in IPL 2024: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हुए कार हादसे के बाद से मैदान से बाहर हैं। हादसे को देखकर ऐसा लग रहा था कि पंत शायद ही वापसी कर पाएं, लेकिन यह उनका टीम इंडिया के लिए खेलने का जज्बा ही है जो उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ कड़ा अभ्यास करते हुए खुद को फिट कर लिया है और एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार हैं। आईपीएल की दिल्ली कैपिटल फ्रेंचाइजी के कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत पर सबसे बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि अब वह पूरी तरह से कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं और पूरा आईपीएल 2024 खेलेंगे।
बता दें कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान हैं और हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण आईपीएल 2023 में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। रिकी पोंटिंग ने बताया कि पंत की टीम में वापसी तय है, लेकिन अभी ये नहीं बता सकते कि वह कप्तानी करेंगे या नहीं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पोंटिंग ने कहा कि पंत पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं, वह आईपीएल 2024 पूरा खेलेंगे। लेकिन, वह क्या-क्या कर करेंगे, इसको लेकर अभी हम श्योर नहीं हैं।
खूब भाग-दौड़ कर रहे ऋषभ पंत
पोंटिंग ने कहा कि आपने सोशल मीडिया पर कई चीजें देखी होंगी, अब वह खड़ा हो चुका है और खूब भाग-दौड़ रहा है। आईपीएल 2024 शुरू होने में अब सिर्फ 6 सप्ताह शेष हैं, अभी हम इसे लेकर श्योर नहीं हैं कि क्या वह विकेटकीपिंग करेगा? लेकिन एक बात की गारंटी है कि उससे अभी पूछूं तो वह कहेगा मैं हर मैच खेलूंगा, विकेटकीपिंग करूंगा और चार नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा। पंत ऐसा ही है, लेकिन हमें अपने फिंगर क्रॉस रखने चाहिए।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के दिग्गज ने बेन स्टोक्स को बताई जसप्रीत बुमराह की काट
'पंत के लिए 12 से 13 महीने बहुत कठिन रहे'
पोंटिंग ने आगे बताया कि पंत जबरदस्त खिलाड़ी है, हमें पिछले आईपीएल सीजन उसकी कमी खली थी। अगर आप उसके सफर को देखेंगे तो पाएंगे कि पिछले 12 से 13 महीने उसके लिए बहुत कठिन रहे हैं, उसके साथ दिल दहलाने वाली घटना हुई। वह खुद को खुशकिस्मत मानता है कि ऐसे हादसे के बाद जिंदा है। अगर वह हमारे लिए 14 में से 10 मैच भी खेलेगा तो ये बोनस होगा। पोंटिंग ने साथ ही कहा कि पंत अगर कप्तानी नहीं करते तो डेविड वॉर्नर हमारे कप्तान होंगे।
यह भी पढ़ें : कोटला और मोटेरा के बाद अब बदला जाएगा राजकोट स्टेडियम का नाम
Published on:
07 Feb 2024 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
