28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया से मिले ऋषभ पंत, जमकर वायरल हो रही फोटो

Rishabh Pant Asia Cup 2023 : टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल रिहैब पर हैं। इस बीच पंत की टीम इंडिया से मुलाकात की एक फोटो भी काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह एशिया कप स्‍क्‍वाड से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
rishabh.jpg

Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया से मिले ऋषभ पंत, जमकर वायरल हो रही फोटो।

Rishabh Pant Asia Cup 2023 : टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल रिहैब पर हैं। उन्‍होंने बल्‍लेबाजी और विकेटकीपिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में उनके खेलने के कई वीडियो वायरल हुए हैं। पंत ने एशिया कप से पहले फैंस के लिए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह बिलकुल फिट नजर आ रहे हैं। इस बीच पंत की टीम इंडिया से मुलाकात की एक फोटो भी काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह एशिया कप स्‍क्‍वाड से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।


एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस बीच ऋषभ पंत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत बेंगलुरु में भारतीय टीम के अपने साथी खिलाडि़यों से मिलने पहुंचे थे।

साथी खिलाडि़यों से की बातचीत

पंत ने अलुर में भारतीय टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मैदान में समय बिताया और बातचीत की। दरअसल, भारतीय टीम बेंगलुरु के अलुर में एशिया कप को लेकर कैंप कर रही है। जहां से रोहित शर्मा की कप्तानी ये टीम एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होगी।

यह भी पढ़ें : एशिया कप से पहले नए अवतार में दिखे विराट कोहली, फोटो वायरल


अब दूर नहीं वापसी की राह

बता दें कि 25 वर्षीय पंत ने काफी समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। उन्होंने रिहैब में तेजी से रिकवर करते हुए नेट्स पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग भी शुरू कर दी है। कुछ महीने तक ठीक से चल भी नहीं पाने वाले पंत ने इस बीच जिम में साइक्लिंग करने का का अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि वह जल्‍द ही वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के इतिहास में पहली बार रेड कार्ड का इस्तेमाल, जानें कौन बना पहला शिकार