रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़, 64 चौके और 6 छक्कों के साथ कूट डाले 575 रन
नई दिल्लीPublished: Feb 04, 2023 10:51:53 am
Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी 2022-23 के तहत अब अंतिम दौर में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बार रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है। कई युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है, जो जल्द ही टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं।


रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़, 64 चौके और 6 छक्कों के साथ कूट डाले 575 रन।
Ranji Trophy : भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड की झड़ी लग रही है। रणजी ट्रॉफी 2022-23 टूर्नामेंट अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। फिलहाल नॉकआउट दौर में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बार रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है। सरफराज खान और अर्जुन तेंदुलकर समेत कई युवाओं ने जहां ऐतिहासिक पारियां खेली हैं तो कई अन्य युवाओं ने भी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, रोहित ने भी इस बार रणजी ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। उन्होंने 6 छक्कों और 64 चौकों की मदद से 575 रन बनाए हैं।