रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़, 64 चौके और 6 छक्कों के साथ कूट डाले 575 रन

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी 2022-23 के तहत अब अंतिम दौर में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बार रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है। कई युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है, जो जल्द ही टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं।

 

नई दिल्ली

Updated: February 04, 2023 10:51:53 am

Ranji Trophy : भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड की झड़ी लग रही है। रणजी ट्रॉफी 2022-23 टूर्नामेंट अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। फिलहाल नॉकआउट दौर में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बार रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है। सरफराज खान और अर्जुन तेंदुलकर समेत कई युवाओं ने जहां ऐतिहासिक पारियां खेली हैं तो कई अन्य युवाओं ने भी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, रोहित ने भी इस बार रणजी ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। उन्होंने 6 छक्कों और 64 चौकों की मदद से 575 रन बनाए हैं।
रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़, 64 चौके और 6 छक्कों के साथ कूट डाले 575 रन।

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2022-23 में हम जिस रोहित के प्रदर्शन की बात कर रहे हैं। वह हैदराबाद के अंबाती रायडू के कज़िन रोहित रायडू हैं, जिन्होंने इस बार रणजी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए दस्तक दी है। अंबाती के छोटे भाई रोहित ने 2017 में हैदराबाद की ओर से डेब्यू किया। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंंने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं।

बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी दिखाया दम

रोहित रायुडू ने इस रणजी सीजन में अभी तक 44.23 के औसत से 575 रन बनाए हैं। रोहित के इन रनों में 6 छक्के और 6 छक्के शामिल हैं। इस बार रोहित रायडू ने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। रोहित ने पिछले दो मैच में ही 290 रनों की पारियां खेली हैं। बता दें कि बल्लेबाजी के साथ रोहित गेंदबाजी भी करते हैं। पिछले 3 मैच में उन्होंने 2 विकेट भी लिए हैं।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज से पहले लगा झटका, कैमरुन ग्रीन को लेकर आया बड़ा अपडेट



फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रोहित का रिकॉर्ड

बता दें कि अंबाती रायडू भी हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि बीच में वह बड़ौदा के लिए खेलने लगे थे। वहीं, रोहित रायडू के फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 17 मैच में 39.74 की ऐवरेज से 1073 रन बनाए हैं। इनमें उनके बल्ले से दो शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। माना जा रहा हैै कि रोहित रायडू जल्द ही टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

शाहीन बने शाहिद आफरीदी के दामाद, बाबर आजम समेत ये क्रिकेटर हुए शादी में शरीक

होम /क्रिकेट

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

'मोदी सरनेम' वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की जेल, तुरंत बेल भी मिली, सूरत कोर्ट का फैसलावेंटिलेटर पर व्यवस्था! इलाज को भटकते मासूम ने तोड़ा दम, शादी की सालगिरह के दिन मिला बेटे की मौत का दर्दसंत नहीं बड़ा फ्रॉड है अमृतपाल, अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लड़कियों को करता था ब्लैकमेल, कई को बनाया शिकारकर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कलबुर्गी में 1.90 करोड़ कैश जब्त, पैसा किसका? की जा रही जांचऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद चेन्नई की पिच को लेकर भड़के रोहित शर्मा, दिया बड़ा बयानराजस्थान में सियासी गर्माहट, अब सीएम गहलोत ने शेयर किया वीडियो, BJP में मचेगी खलबली !Video: सारस को मिला नया ठिकाना, पक्षी विहार से उड़कर यहां पहुंचाWorld Boxing Championship : नीतू, निखत और स्वीटी सेमीफाइनल में पहुंची, भारत के तीन पदक पक्के
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.