
टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट।
Rohit Sharma on Jasprit Bumrah : भारतीय टीम वेस्टइंटीज के खिलाफ आज 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए इस सीरीज को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंजरी के चलते लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट दी है। रोहित शर्मा का कहना है कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले बुमराह भारत के लिए जितने भी मैच खेलेंगे, वह उनके और टीम के लिए अच्छा होगा। क्योंकि वह काफी बड़ी इंजरी के बाद टीम में वापसी करने वाले हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया के साथ उनका अनुभव कमाल का रहा है। बुमराह जिस तरह चीजों को टीम में लाते हैं, वह काफी महत्वपूर्ण है। बुमराह लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या बुमराह आयरलैंड दौरे से शुरुआत करेंगे? इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि यह मुझे पता नहीं है कि बुमराह आयरलैंड जाएंगे या नहीं। इसका निर्णय अभी नहीं लिया गया है।
'बुमराह का ज्यादा मैच खिलाए जाएं'
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जब बड़ी इंजरी के बाद खिलाड़ी वापसी करता है तो खुद को मैच की फीलिंग और उस माहौल में ढालना एक बड़ी चुनौती है। अगर वह वापसी करके मैच खेलेंगे तो उन्हें काफी फायदा होगा। एक महीने में उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को मिलने चाहिए। हम लगातार नेशनल क्रिकेट एकेडमी के संपर्क में हैं और देखते हैं कि चीजें किस तरह से जाती हैं।
यह भी पढ़ें :वेस्टइंडीज के खिलाफ आज पहले वनडे में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकता है भारत
सितंबर 2022 में हुई थी बैक इंजरी
बता दें कि जसप्रीत बुमराह को सितंबर 2022 में बैक में इंजरी की समस्या हुई थी। इलाज के लिए वह न्यूजीलैंड भी गए और वहां से लौटकर अभी भी एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने भी हाल में जसप्रीत बुमराह को लेकर अपडेट दिया था कि वह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं। बुमराह ने पूरी ताकत के साथ एनसीए में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : ‘बार्बी गर्ल’ के चलते रुकी बेन स्टोक्स की प्रेस कांफ्रेंस और छूट पड़ी सभी की हंसी, देखें वीडियो
Published on:
27 Jul 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
