
Rohit Sharma
मुंबई। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। एहतियातन पूरी दुनिया में खेल के कई बड़े आयोजनों को रद्द या फिर स्थगित किया जा चुका है। ऐसे में 15 अप्रैल तक स्थगित किए जा चुके आईपीएल पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस बात की उम्मीदें कम ही लग रही हैं कि अब आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज हो पाएगा या नहीं, लेकिन टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को उम्मीद है कि आईपीएल का आयोजन हो सकता है।
हालात सही हुए तो हो पाएगा आईपीएल का आयोजन- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर की गई चैट में बताया है कि आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है, अगर कुछ समय बाद जब सभी चीजें ठीक हो जाएंगी।
29 मार्च से शुरू होना था आईपीएल
आपको बता दें कि पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया, लेकिन अभी भी इसके शुरू होने की उम्मीदें बहुत कम लग रही हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी अभी इस मुद्दे पर कुछ बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
Updated on:
27 Mar 2020 09:09 am
Published on:
27 Mar 2020 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
