
Babar Azam and Rohit Sharma
Rohit Sharma likely to visit Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। ग्रुप-ए में शामिल भारत और पाकिस्तान को छोड़कर सभी क्रिकेट टीमों ने अपनी-अपनी टीमें भी घोषित कर दी है। इसी बीच टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दावा किया जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे। हालाकि अब तक उनके पाकिस्तान यात्रा को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों का फोटो शूट और प्रेस कॉफ्रेंस मेजबान देश में होता है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले फोटशूट और सभी कप्तानों का प्रेस कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान में ही होगा। इसके चलते कई रिपोर्ट्स में रोहित शर्मा के पाकिस्तान की यात्रा को लेकर दावा किया जा रहा है। हालाकि, आईसीसी की ओर से इसको लेकर अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
अगर कप्तानों के इवेंट के लिए रोहित शर्मा की पाकिस्तान यात्रा की पुष्टि होती है तो उनके लिए यह एक तरह से ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि उन्होंने अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में कभी भी इस देश का दौरा नहीं किया है। यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि भारत और पाकिस्तान 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं।
पाकिस्तान 1996 पुरुष वनडे विश्वकप के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस बड़े आयोजन के लिए किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात स्थित दुबई में खेलेगी।
Updated on:
14 Jan 2025 06:48 pm
Published on:
14 Jan 2025 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
