31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: रोहित शर्मा की फॉर्म ने बढ़ाई मुंबई की टेंशन, 5 बार के चैंपियन कप्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ा दी है। वह अभी तक इस सीजन में महज 11.20 के औसत से रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 14, 2025

आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रनों से जीत मिली। यह छह मैचों में उनकी दूसरी जीत थी। यह सीजन अभी तक पांच बार की चैंपियन टीम के लिए खास नहीं रहा है, लेकिन इस जीत से उनकी गाड़ी पटरी पर आने की उम्मीद है। हालांकि, रोहित शर्मा की फॉर्म बड़ी चिंता का विषय है। एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भी 12 गेंदों पर 18 ही रन बनाए। इस सीजन में वह पूरी तरह फ्लॉप नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 में कम से कम चार या उससे ज्यादा पारियां खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाजों में रोहित का औसत सबसे कम है। उन्होंने केवल 11.20 के औसत से रन बनाए हैं।

कोहली ने बंद किया आलोचकों का मुंह

दिलचस्प बात ये है कि चार या उससे अधिक पारियां खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाजों में विराट कोहली का औसत सबसे ज्यादा है। कोहली ने इस सीजन में अभी तक 62 के औसत से बल्लेबाजी की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली-रोहित की फॉर्म चर्चा का विषय रही है, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने समय-समय पर अच्छी पारी खेलकर आलोचकों को मुंह बंद किया है। दोनों सीनियर खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की सफलता का स्वाद चखकर आईपीएल 2025 में आ रहे हैं।

2023 से लगातार संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा

इस सीजन में कोहली ने जहां अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए आरसीबी के लिए अहम योगदान दिया है तो वहीं रोहित संघर्ष कर रहे हैं। रोहित का संघर्ष सिर्फ इसी सीजन का नहीं है, बल्कि वह आईपीएल 2023 से लगातार जूझ रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल 2023 से लेकर अब तक रोहित की औसत सिर्फ 24.39 का रहा है। सच यह है कि आईपीएल में इस अवधि में बतौर ओपनर इससे खराब औसत केवल रिद्धिमान साहा की है, जिन्होंने 20.28 के औसत से 507 रन बनाए थे। हालांकि, साहा विकेटकीपर बल्लेबाज थे और रोहित पूरी तरह बल्लेबाजी किरदार में हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 में आए इस नए नियम से लग रहा रोमांच का तड़का, इसकी वजह से ही हारा हुआ मैच जीती मुंबई

इस सीजन में 18 रन रोहित का बेस्‍ट स्‍कोर

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की गाड़ी रोहित शर्मा के योगदान के बगैर आगे नहीं बढ़ पाएगी। रोहित ने इस सीजन में सीएसके के खिलाफ खाता भी नहीं खोला था। उसके बाद जीटी के खिलाफ केवल चार रन बनाए। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 13 और आरसीबी के खिलाफ 17 रन बनाए थे। इस तरह से डीसी के खिलाफ हालिया पारी में बनाए गए 18 रन रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में अब तक का बेस्ट स्कोर है।