
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनके बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है। अक्सर वह मैदान पर साथी खिलाडि़यों संग मजाक करते देखे गए हैं। आईपीएल 2024 में उनके कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शुक्रवार को मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले का बताया जा रहा है, जिसमें वह एक कैमरामैन के सामने कथित तौर पर हाथ जोड़ते नजर आए हैं।
दरअसल, आईपीएल 2024 के तहत शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में एमआई बनाम एलएसजी मैच से पहले रोहित शर्मा धवल कुलकर्णी और अन्य कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स का एक कैमरामैन उनकी बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। कैमरामैन को देख रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में उसके आगे हाथ जोड़कर कहा कि भाई ऑडियो रिकॉर्ड करना बंद करो... भगवान कसम एक ऑडियो ने मेरा वॉट लगा दिया है। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Updated on:
29 Oct 2024 01:58 pm
Published on:
18 May 2024 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
