14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘मेरे से ये सब हो नहीं सकता था तो मैंने अपने दोस्त को बुलाया’, हिटमैन की लवस्टोरी का Video सोशल मीडिया पर वायरल

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह और गीता बसरा के नए शो हू इस द बॉस में बताया कि उन्होंने कैसे आईसक्रीम खिलाने के बहाने रितिका को बोरीवली के ग्राउंड में ले जाकर प्रपोज किया था।

Rohit Sharma Ritika Sajdeh (Photo-X)
Rohit Sharma Ritika Sajdeh (Photo-X)

Rohit Sharma Ritika Sajdeh: टीम इंडिया को पिछले 2 साल में दो आईसीसी खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे में नजर आएंगे। उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रोहित शर्मा ने आईपीएल के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और उनकी जगह इस समय शुभमन गिल टीम की कमाल संभाल रहे हैं। इस दौरान हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो का पहला वीडिया भी रिलीज हो गया है। इस शो में पहले मेहमान टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा और उनकी पत्नी थे। रोहित ने इस शो में ढेर सारी बातें कि लेकिन उन्होंने जिस तरह से रितिका को प्रपोज किया था, वह विषय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वाइफ रितिका सजदेह को प्रपोज करने की स्टोरी बताई। उन्होंने हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा सिंह के साथ बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने रितिका को आईसक्रीम खिलाने के बहाने अपने घर से पास ले गए और वहां दोस्तों को बुलाया, जो उस पल को कैमरे में कैद करते। फिर बीच मैदान में घुटने पर बैठकर रोहित शर्मा ने रितिका को प्रपोज किया। रोहित ने कहा, "मेरा प्रपोजल काफी रोमांटिक था। मैं उसे वहां ले गया, जहां मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। हम मरीन ड्राइव पर कहीं आसपास थे। वह घर से खाना लेकर आई थी। हमने खाना खाया। फिर मैंने उससे कहा कि चलो आइसक्रीम खाने चलते हैं, मैं बोर हो रहा हूं।"

रोहित ने आगे बताया, "हमने कार निकाली और निकल पड़े। हमने मरीन ड्राइव, बांड्रा, वर्ली को पार कर लिया। तो उसने पूछा कि आइसक्रीम की दुकान किधर है? उसे बांद्रा के बाद कुछ पता नहीं। मैंने उससे कहा कि बोरीवली में एक अच्छी दुकान है, जहां मैं रहता हूं। तुम कभी नहीं आई, तो चलो मैं तुम्हें दिखाता हूं। ग्राउंड पर पहुंचे और वहां बिल्कुल अंधेरा था और उसे पता ही नहीं चला कि यह ग्राउंड है। मेरे से ये सब हो नहीं सकता था तो मैंने अपने दोस्त को बुलाया। मैंने अपने दोस्त को पहले ही कह दिया था कि वह मैदान पर पूरा सेटअप करे और उस पल को कैद करने के लिए वहीं रहे। हमने कार पार्क की। फिर मैं मैदान के बीच में घुटनों के बल बैठ गया और उसे प्रपोज किया।"

सिर्फ वनडे में नजर आएंगे रोहित

रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 2007 टी20 वर्ल्डकप में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 मुकाबला भी वर्ल्डकप 2024 में खेला और फाइनल जीते। 2007 में भी रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया था। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक टी20 वर्ल्डकप, एक चैंपियंस ट्रॉफी के साथ 2 एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम 2023 वर्ल्डकप के फाइनल में भी पहुंची लेकिन वहां ऑस्ट्रेलिया से हार गई।

ये भी पढ़ें: सुजा दिया मार-मार के… बल्लेबाजी के दौरान ये क्या बोल गए ऋषभ पंत स्टंप माइक में कैद हुई बात