
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) ने सांसें रोक देने वाले मैच में मुंबई इंडियंस ( MI) को हराकर आईपीएल सीजन 13 ( IPL 13) के दूसरे मैच में जीत दर्ज की। इसी के साथ प्वॉइंट टेबल में आरसीबी ( RCB) टीम सातवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सुपर ओवर में विजयी रन बनाया। आरसीबी ने ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल (54), उनके साथी बल्लेबाज आरोन फिंच (52) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों और शिवम दुबे के तूफानी नाबाद 27 रनों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए।
जवाब में मुंबई की ओर ईशान किशन ने 99 रन और कीरोन पोलार्ड की नाबाद 60 रनों की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 201 रन बनाए। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में मुंबई को आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में 99 रन बनाने वाले ईशान किशन को सुपर ओवर में बैटिंग का मौका नहीं दिए जाने पर मुंबई इंडियंस टीम और उसके कप्तान रोहित शर्मा पर कई सवाल उठ रहे हैं।
रोहित शर्मा ने दी सफाई
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच हारने के बाद बताया कि क्यों उन्होंने 99 रन बनाने वाले ईशान किशन को सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं बुलाया। रोहित ने बताया कि ईशान को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए इसलिए नहीं भेजा क्योंकि वह बहुत थका हुआ था। हमने सोचा कि हम उसे भेज सकते हें, लेकिन मेरा मतलब है कि 7 रनों के लिए आपको अपनी तरफ से भाग्य की जरूरत है। हमें सुपर ओवर में विकेट हासिल करने थे, लेकिन दुर्भाग्य से एक चौका चला गया। इस मैच में हमारे लिए काफी सकारात्मकताएं निकल कर सामने आई हैं।
Published on:
29 Sept 2020 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
