
Rohit Sharma Meets PM Modi: टी20 वर्ल्डकप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की। जिसमें पीएम मोदी फाइनल मैच के हाइलाइट्स और टर्निंग पॉइंट के बारे में खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों और पीएम मोदी के बीच बातचीत के दौरान खूब हंसी मजाक हुआ और ठहाके भी लगे। खास तौर पर चहल के साथ पीएम मोदी का तालमेल सबसे मजेदार था।
इस दौरान रोहित शर्मा ने बात करते हुए प्रधानमंत्री ने पूछा की पिच की मिट्टी चखने के पीछे की क्या वजह थी तो रोहित शर्मा ने बताया कि जहां वो जीत मिली, उस पल को मुझे हमेशा के लिए याद रखना था। इसलिए मैंने वो मिट्टी चखी थी। क्योंकि उस पिच पर हम खेले कर जीते, सभी ने काफी मेहनत किया। 2019 में भी काफी करीब आया था ट्रॉफी लेकिन हम उसे उठा नहीं सके। लेकिन इस बार सभी लोगों की वजह से ये चीज (T20 World Cup की ट्रॉफी) हासिल कर सके। वो पिच मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी, इसलिए मैं चाहता था कि सबने इतना मेहनत किया है और ट्ऱॉफी हासिल की है तो कुछ अलग तरीके से इसे याद रखते हैं।"
नई दिल्ली से लेकर मुंबई तक टीम इंडिया की जीत का सेलिब्रेशन यादगार रहा। खासकर वानखेड़े और मरीन ड्राइव से जो तस्वीरें सामने आये, वो अद्भुत, अतुलनीय और अविश्वसनीय है। भारत पहुंचने पर टीम इंडिया ने सबसे पहले पीएम आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की थी। मोदी ने सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया।
Updated on:
29 Oct 2024 01:47 pm
Published on:
05 Jul 2024 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
