रोहित शर्मा ने जब लाइव मैच के दौरान इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को कहा पागल, देखें वीडियो
नई दिल्लीPublished: Feb 11, 2023 09:53:31 am
IND vs AUS 1st Test : राेहित शर्मा भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इसी मैच के दौरान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ को मैदान में पागल कहते सुना गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


रोहित शर्मा ने जब लाइव मैच के दौरान इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को कहा पागल।
IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जहां 212 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारियों की वजह से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। राेहित शर्मा भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इसी मैच के दौरान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ को मैदान में पागल कहते सुना गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।