scriptरोहित शर्मा बने साल 2019 के टॉप स्कोरर, विराट कोहली रहे दूसरे नंबर पर | Rohit Sharma Top Scorer of 2019 virat kohli on 2nd position | Patrika News

रोहित शर्मा बने साल 2019 के टॉप स्कोरर, विराट कोहली रहे दूसरे नंबर पर

locationनई दिल्लीPublished: Dec 23, 2019 08:45:12 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

– रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आखिरी वनडे में 63 रनों की पारी खेली
– टीम इंडिया (Team Indian) ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया

rohit.jpeg

नई दिल्ली। साल 2019 के खत्म होने में अब करीब एक हफ्ता बचा है। टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को इस साल का आखिरी मैच खेला और उसे जीता भी। साल 2019 में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच एक अलग ही होड़ देखने को मिली। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से दोनों खिलाड़ियों के बीच 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ लगी हुई थी, जिसमें रोहित शर्मा ने बाजी मार ली है।

कटक वनडे में रोहित ने खेली अर्द्धशतकीय पारी

रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रोहित ने 63 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद रोहित शर्मा साल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के शाई होप हैं।

2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी

– रोहित ने 2019 में 28 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1490 रन बना डाले। इस साल रोहित के बल्ले से कुल 7 शतक निकले और उन्होंने 6 अर्धशतक भी निकले। इस साल रोहित का बेस्ट स्कोर 159 रहा, जो उन्होंने पिछले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही बनाया था।

– वहीं विराट ने 26 वनडे मैचों में 59.86 की औसत से कुल 1377 रन बनाए। इस साल विराट को बल्ले से कुल 5 शतक और सात अर्धशतक निकले। उन्होंने इन मैचों में 133 चौके व 8 छक्के जड़े। इस साल वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 123 रन रहा।

– वहीं तीसरे नंबर की बात करें तो इस पोजीशन पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) रहे। होप ने इस साल 28 मैचों में 61.13 की औसत से कुल 1345 रन बनाए। उन्होंने इस साल 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए। होप का वनडे में इस साल सबसे बड़ा स्कोर 170 रन रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो