
RCB Most Away Wins in IPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली को उसके होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में छह रन से मात देकर पॉइट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। अब आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है। इसके साथ ही आईपीएल में आरसीबी ने एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया है। उसने इस सीजन में विपक्षी टीमों के खिलाफ उनके होम ग्राउंड 6 मैचों में से 6 जीत दर्ज की हैं। दिल्ली के खिलाफ आरसीबी की इस सीजन में ये छठी अवे जीत है।
आरसीबी ने कोलकाता में केकेआर को हराकर अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद उसने चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई में मुंबई इंडियंस, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स, मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी है। अब आरसीबी को सिर्फ एक मैच ही बाहर खेलना है, जो 9 मई को लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ है। अगर आरसीबी एलएसजी को हरा देती है तो वह एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।
बता दें कि पिछली बार आरसीबी ने 2015 में 6 अवे गेम जीते थे, जो कि एक सीज़न में उनकी अधिकतम जीत थी। हालांकि उस सीजन में वह तीन अवे मैच हार भी गई थी। लेकिन इस सीजन में आरसीबी अवे गेम में अजेय है। अब उसे आईपीएल के इतिहास में अपने सभी अवे गेम जीतने वाली पहली टीम बनने के लिए बस एक जीत की दरकार है।
2025 में 6 (6 मैच)*
2015 में 6 (9 मैच)
2011 में 5 (10 मैच)
2012 में 5 (8 मैच)
Published on:
28 Apr 2025 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
